भवराही मे पढने वाली मृतिका के पिता ने मदरसा संचालक सुफी अब्दुल रहमान कादरी के उपर जान से मारने व मृतिका के उपर गम्भीर आरोप लगाने पर पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की माग की……

0
Spread the love

भवराही मे पढने वाली मृतिका के पिता ने मदरसा संचालक सुफी अब्दुल रहमान कादरी के उपर जान से मारने व मृतिका के उपर गम्भीर आरोप लगाने पर पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की माग की……

सुरजपुर – न्यूज़29……. सूरजपुर जिले के भवराही में 26 सितम्बर 2022 को सुबह मदरसे शलातो सलाम के दौरान सुहाना फातमा का फासी में लटक जाने से मृत्यु हो गई थी ये कहना मदरसा के आलिमो का है लेकिन मृतिका के पिता का कहना है की मेरी लडकी को प्रताडित कर मरने को मजबुर किया गया है जिसे लेकर आज मृतिका के पिता शहजाद बेंग ने सूरजपुर पुलिस अधीक्षक को एक लिखित ज्ञापन सौंप कर सूफी अब्दुल रहमान के ऊपर आरोप लगाते हुए कि मेरी बेटी की मौत पर इनका भी हाथ है कार्यवाही की मांग की ।
तथा मदरसे के संचालक के द्वारा जान से मारने की धमकी के साथ मृतिका के ऊपर अश्लील आरोप लगाने वाले पर अपराधिक मामला दर्ज करने को भी एक लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक को दियाहै।
ज्ञात हो कि शहजाद बैग पीता स्वर्गीय याद बैग ग्राम गोभा थाना बैढहन जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश का रहने वाला है जो बिगत दिनो दिनांक 26 सितम्बर को मदरसे सुबह नमाज बाद शलातो सलाम के पस्चात फासी की वारदात हुई थी उसे लेकर सुफी अब्दुल रहमान जो मदरसे के संचालन कर्ता है उन्होने मृतिका सुहाना फातिमा 15 वर्ष को गम्भीर आरोप जैसे बदचलन चरित्र हिन कहते हुये , दोबार भग जाने की बात कही है।
साथ ही मृतिका के पिता ने लिखित शिकायत पर स्पस्ट रूप से कहा है की मेरी दो बेटीया जो सुहाना फातिमा 15 वर्ष व फरहाना खातुन 12वर्ष को उचित शिक्षा दिलाने के लिये मै दिनांक 08/07/2020 को भवराही के मदरसे मे दाखिला कराया था।
जो 26 सितंबर 2022 को सुबह फासी 7 बजकर 30 मिनट मे मृतिका के पिता को फोन आता है की आपकी लडकी सुहाना हॉस्टल के पंखे पर फांसी लगा ली है लेकिन इससे पहले मृतिका ने अपने मां-बाप को कई बार फोन कर मदरसे की हालत को बताई थी कि मुझे यहां मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है मैं यहां से जाना चाहती हूं मुझे ले चलिए घटना के एक दिन पहले शाम को सुहाना ने अपने मां -व बाप से मोबाइल पर बोली थी कि मैं यहां नहीं रह पाऊंगी।
मुझे यहा से लेचलिए मृतिका के पिता ने अपनी लड़की सुहाना को कहा था कि आपकी परीक्षा सुरू होने वाली है 2-4-8- दिन की बात है परिक्षा होने दो फिर लेलाउगा , लेकिन मृतिका के परिजनो को क्या मालुम की मेरी लडकी के साथ यह घटना घट जायेगी। मृतिका के पिता का जामिया गुलशने फातिमा भवराही के संचालक के द्वारा अब ऐ आरोप प्रत्यारोप लगाया जा रहा है मृतिका के पिता के द्वारा येभी कहा जा रहा है की मेरी लडकी की चरित्र खराब थी तो दो वर्षों से क्यो हास्टल मे रखकर पढाई करा रहे थे आप उसके साथ घटना घट गया तो आरोप -प्रत्यारोप लगाई जा रही हैं। जो इस दुनिया मे नही है।
साथ ही मृतिका के पिता पर भी आरोप लगाई गई हैं की शहजाद बैंग एक अपराधींक किसीम का व्यक्ति है जो दो बार देश द्रौह का जिला बदर कार्यवाही हो चुकी है लेकिन मृतिका के पिता का कहना है की मुझ पर ऐसा कोई कार्वाही नही हुई है, नाही मै जिला बदर हुआ हूँ। मुझपर छुठा आरो लगया जा रहा है अपनी आरोप छुपाने के लिये।
मृतिका के पिता ने बताया की सुफी अब्दुल रहमान के उपर शरियतन भी कई फतवा जारी की गई है जो दारूल इफ्ता बरैली शरिफ से जारी हुई है सन् 2022 मे जो वे खुद अपने चरित्र को लेकर दागदार है । तथा इसी तरह इलाहाबाद सहित इंदौर से भी फतवा जारी हुई है जब तक मृतिका जिंदा थी तब तक उस पर कोई दाग नहीं था मृत्यु होने के बाद चरित्र पर उंगली उठाते हुये जरा साभी संकोच नही किये की मृतिका हमारी बच्ची है।
जहा मृतिका के पिता का आरोप है की मेरी बेटी के मौत पर मदरसा संचालक का भी हाथ हो सक्ता है सुफी अब्दुल रहमान साहब अपनी गलती छुपाने के लिये मृतका व पिता के उपर आरोप पर आरोप लगाये जा रहे है।

तथा मृतिका के पिता को खुले आम जान से मारने की धमकी दी जारही है इसे लेकर आज सुरजपुर पुलिस अधीक्षक को एक लिखित शिकायत देकर जामिया गुलशने फातिमा भवराही के संचालक सुफी अब्दुल रहमान कादरी के उपर अपराधिक मामला दर्ज करने की माग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot depo 10k
slot qris
slot spadegaming
slot pg soft
habanero slot
cq9 slot
slot garansi kekalahan bebas ip