ज्वेलरी दुकान में 3 महिला में दिखाई हाथ की सफाई, डेढ़ लाख के जेवर की उठाई गिरी…गांधीनगर थाना के समीप हुई घटना, महिलाएं सीसीटीवी में कैद….

ज्वेलरी दुकान में 3 महिला में दिखाई हाथ की सफाई, डेढ़ लाख के जेवर की उठाई गिरी…गांधीनगर थाना के समीप हुई घटना, महिलाएं सीसीटीवी में कैद….
अंबिकापुर – न्यूज़29……. त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ-साथ उठाए गिरी की घटनाएं सामने आने लगी है बुधवार की दोपहर गांधीनगर थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित ज्वेलरी शॉप में 3 महिलाओं ने डेढ़ लाख के जेवर की उठाई गिरी कर ली। बड़ी सफाई के साथ तीनों महिलाओं ने दुकान संचालक को बातो मे उलझाया और अपना काम पूरा कर वहां से नदारद हो गई। तीनों महिलाओं की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो चुकी है। घटना के बाद मौके पर एडिशनल एसपी पहुंचे , पहुचते ही अपनी कानुनी कार्यवाही करने की आस्वाशन देते पुलिस जांच में जुडी।
मिलीजानकारी के अनुसार गांधीनगर थाना क्षेत्र के साईं मंदिर मार्ग में स्थित सोनी ज्वेलर्स में आज दोपहर तीन महिलाएं जेवर खरीदने के नाम पर पहुंची थी। दुकान संचालक को काफी देर तक तीनों महिलाओं ने उलझाया रखा। इसी बीच दुकान में एक अन्य व्यक्ति प्रवेश किया। उसने भी दुकानदार को बातो मे उलझाया इसी बीच तीनों महिलाओं ने लगभग डेढ़ लाख रुपए का तीन लॉकेट पार कर दिया। उक्त महिलाओं के द्वारा एक जेवर की खरीदारी भी की गई। उठाई गिरी की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों महिलाएं वहां से चली गई। दुकानदार को इसका पता लगते ही उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर गांधी नगर पुलिस तत्काल मौके पर गांधीनगर पुलिस के साथ-साथ एडिशनल एसपी पहुंचे थे। उनका कहना है कि सूचना पर तत्काल टीम पहुंची थी। संभावित स्थानों पर पुलिस के द्वारा दबिश दी जा रही है। इसके अलावा नाकाबंदी कर भी जांच की जा रही है।