*खेलसाय ने झारखण्ड व पारस ने असम सीएम को दिया निमंत्रण…* तीसरे राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव का प्रदेश में होगा भव्य आयोजन…

*खेलसाय ने झारखण्ड व पारस ने असम सीएम को दिया निमंत्रण…*
तीसरे राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव slot bonus new member का प्रदेश में होगा भव्य आयोजन…
●●●
सुरजपुर – न्यूज़29……..छत्तीसगढ़ में तीसरी बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के आयोजन को लेकर प्रेमनगर विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व संसदीय सचिव तथा विधायक भटगांव पारसनाथ राजवाड़े ने असम के मुख्यमंत्री डॉ.हेमंत विस्वा शर्मा को राज्योत्सव में आने का निमंत्रण दिया… उल्लेखनीय है कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्री एवं जनप्रतिनिधियों को महोत्सव में आमंत्रित करने के लिए सूबे के मुखिया भूपेश बघेल की ओर से प्रदेश के मंत्री, विधायक आमंत्रित करने विभिन्न राज्यों में उनके प्रतिनिधि के तौर पर जा रहे हैं।छत्तीसगढ़ के 23 वें राज्य स्थापना दिवस पर आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन 1 से 3 नवम्बर तक राजधानी रायपुर में किया गया है। प्रदेश गठन के 22 साल पूरे हो जाने पर छत्तीसगढ़ की आदिवासी slot gacor gampang menang संस्कृति और सभ्यता को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की कवायद में तीसरी बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।इस दौरान खेलसाय सिंह के साथ वरिष्ठ इंका नेता सुभाष गोयल व कन्हैया लाल अग्रवाल तथा श्री राजवाड़े के साथ युवा नेता अंशुल गोयल व अन्य जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अमले के अधिकारी रांची व गुवाहटी पहुंचे…
*सूरजपुर के लिए गौरव का क्षण..*
विधायकद्वय को CM ने दी बढ़ी जवाबदारी।
💐💐