ट्रेन मे कटने से एक युक्ती की मौके पर मौत …..

ट्रेन मे कटने से एक युक्ती की
मौके पर मौत …..
सुरजपुर – न्यूज़29…….आज रात 11. 10 मे दूर्ग – अम्बिकापुर ट्रेन मे कटने से दतिमा निवासी हरिओम के धर्म पत्नी हेमलता की ट्रेन मे कटने से मृत्यु हो गई।
मिलिजानकारी के नुशार हेमलता पिता हेमानी राजवाड़े उम्र लगभग 22 वर्ष की शादी 6 माह पूर्व दतिमा निवासी हरिओम पिता भेवन के साथ धार्मिक रिती रवाज से हुई थी , जो फाईनल की परिक्षा देकर दिपावली पर्व मे अपने मैके खरवत जिला कोरिया से अपने सुशराल आई थी।
जो आज बिती रात को दूर्ग- अम्बिकापुर ट्रेन क्रमाक 18242 मे जाकर आत्महत्या करली अभी तक कोई ऐसा कारण स्पस्ट नही हुई है। बताया जा रहा है की हेमलता घर से रात लगभग 9-10 बजे घर से बिना बताये निकली थी। बहुत पता साझी के बाद करंजी रेल्वे स्टेशन मे पता चला की एक लडकी कुम्दा रेल्वे फाटक के समिप 1015/ 18-19 खंभा के समिप विश्रामपुर आउटर सिंगनल तथा करंजी स्टेशन के म़ध्य यह घटना घटी है। जहा विश्रामपुर पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना मे ली है ।