अभी वैक्ती ऐप के माध्यम से पुलिस ने महिलाओं को जागरूक किया …….

अभी वैक्ती ऐप के माध्यम से पुलिस ने महिलाओं को जागरूक किया …….
सुरजपुर- न्यूज़29….अभी वैक्ती ऐफ के तहत हर चौकी थानो के अंतर्गत चौक चौराहो पर पुलिस विभाग के द्वारा महिलाओं को एफ के माध्य से जागरूक किया जा रहा है।
मिलिजानकारी के नुशार पुलिस अधीक्षक रामकृपाल साहु के आदेशानुशार हर थाना, चौकी के अनुरूप जितने भी ग्राम व नगर, नगरपालिका के अंतर्गत सभी जगहो पर चौक चौराहो पर पुलिस अपनी ड्यूटी बडे जिम्मेदारी के साथ कर रहे है। इसी तरह करंजी चौकी प्रभारी संजय गौस्वामी ने बताया की एबी एच आई के तहत पुलिस अधीक्षक के द्वारा हर थाने चौकी को आदेश दिया गया है और हम आदेशका पालन कर रहे है, ऐसे ही चौक चौराहो पर महिलाओं को पुलिस विभाग के माध्यम से आदेशानुशार समझाईस भी दी जा रही है की आप महिलाओं को कभी भी कोई ऐसी परेसानिया होती है।
तो आप लोग इस ऐप के माध्यम से अपनी सिकायत तत्काल कर सक्ते है । और महिलाओं को अपनी कोई दिक्त को अपने ऐप पर लिखकर सिकायत दर्ज कर सकते हैं।