छत्तीसगढ़ के 22वें जन्मोत्सव पर जिला सुरजपुर हांयर सेकेंडरी स्कूल स्टेडियम में सांस्कृतिक की बिखरी झलक …..

छत्तीसगढ़ के 22वें जन्मोत्सव पर जिला सुरजपुर हांयर सेकेंडरी स्कूल स्टेडियम में सांस्कृतिक की बिखरी झलक …..
सूरजपुर–न्यूज़29……आज छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में आज राज्योत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया ,,जहा हायर सेकेंडरी स्कूल स्टेडियम में 22 वा राज्योत्सव मनाया गया ।
जहा सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वृहस्पति सिंह मुख्य अतिथि के रूप में सामिल हुये, वही छत्तीसगढ़ की संस्कृति साम्प्रदायिक मांदर की थाप से जमकर झुम्ते नजर आये।
वही स्थानीय बच्चों के द्वारा लोक नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति दिये साथ ही शासन के योजनाओं के कई हितग्राहियों को चेक देकर लाभान्वित भी किया गया ।
ऐसे ही 22 वें राज्योत्सव में जिले के लोगो ने बढचढ कर भाग लिये गौरतलब है कि सूरजपुर जिले के लगभग 40 से ज्यादा विभागों के प्रदर्शनी के साथ छत्तीसगढ़ी संस्कृति के प्रदर्शनी के स्टॉल स्टेडियम में लगे हुए थे,, ऐसे में जिलेवासियों के लिए आज का दिन किसी उत्सव से कम नही ।
वही राज्योत्सव के दौरान मुख्य अतिथि सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वृहस्पति सिंह व जिले की कलेक्टर इफ्फत आरा, एसपी रामकृष्ण साहू समेत जिले के आला अधिकारियों ने राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बेहद अनूठे अंदाज से प्रमोट करते नजर आए तथा स्थानीय लोगो के लिए आज राज्योत्सव किसी त्यौहार से कम नजर नही आ रहा है।