रात्रि कालीन आधार कार्ड फुटबॉल टूर्नामेंट स्वर्गीय बृजभूषण स्मृति का समापन समारोह में सामिल हुए संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े……

0
Spread the love

सुरजपुर – न्यूज़29….. सुरजपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम करंजी में स्थित हाई स्कृल स्टेडियम ग्राउंड में नवयुवक मंडल स्पोर्टिंग क्लब करंजी की ओर से आयोजित जिला स्तरीय ग्रामीण आधार कार्ड फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर शुभ आरंभ कर समापन किया गया।
इस टूर्नामेंट में 32 टीमों ने भाग लिया।
जिसमें सभी टीमों ने अपना उम्दा प्रदर्शन किए जिसमे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दो टीमोनें फाइनल में पहुंच कर अपना हुनर दिखाया।
फाइनल मैच 03/07/2023 को गांगीकोट 2 बरपारा के मध्य खेला गया।
फाइनल मैच का शुभारंभ अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह छत्तीसगढ़ शासन रायपुर एवं भटगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े आयोजक के द्वारा खेल का शुभारंभ किया गया।
जिसे कड़ी मेहनत का नतीजा गांगीकोट 1-0 से जीत हासिल की वहीं फाइनल मैच में विजेता घोषित हुए।
तथा बेस्ट डिफेंडर खिताब गांगीकोट से करमू रहे एवं विजेता गोल खिताब गांगीकोट के तरफ से नरेश राजवाड़े को मिला।
पूरे टूर्नामेंट में बेस्ट स्कोर्र का खिताब करंजी टीम के शिवा सार्थी को एवं बेस्ट गोल कीपर का खिताब करंजी के आदित्य राजवाड़े को मिला।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है।
बस जरूरत है, उन्हें निहारने की मुख्य अतिथि ने युवाओं को आह्वान किया कि शिक्षा अर्जित करने के साथ-साथ ही खेल व अन्य गतिविधियों में भी भागलें खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है, जो आगे चल कर आपके जिवन में सफलता के द्वार खोलते है। जहां विजेता को 15,000 हज़ार रूपये, तथा उप विजेता को 10,000 देते हुए,
फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के सचिव भटगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक पारसनाथ राजवाड़े, एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन रायपुर भानु प्रताप सिंह, मदन जयसवाल टीएस बाबा विधायक प्रतिनिधि सरगुजा, जिला पंचायत सदस्य पति सत्यनारायण जायसवाल ,संतोष पवले, एवं करंजी चौकी प्रभारी प्रवीण राठौर,नेशनल वॉलीबॉल रेफरी गौस बैग, करंजी सरपंच रामचंद्र सिंह, दतिमा उप सरपंच मो0 शामिल, होलसाय, गोपाल, प्रभा शंकर, एस एन पांडव,सुनील साहू, लखन राजवाड़े,रामधन रजवाड़े, गया राम राजवाड़े, पंचम राजवाड़े सहित काफ़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
साथ ही आयोजन में सहयोग कर्ता नवयुक मंडल के सदस्य, राजीव युवा मितान के अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद करंजी, अजय राजवाड़े, आदित्य राजवाड़े, शैलेंद्र शैलेंद्र राजवाड़े, गोपाल राजवाड़े, आशीष राजवाड़े, सुनील राजवाड़े, गोविंद राजवाड़े, निक्की राजवाड़े, राजू राजवाड़े, विवेक राजवाड़े, राहुल राजवाड़े, कोमल राजवाड़े, ललित राजवाड़े, नागेश्वर, कमरान कुरैशी, अमन, सबरी राजवाड़े, उपस्थित रहें।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि से आयोजन कर्ता एवं समस्त क्षेत्र वासी अपने आवागमन के लिऐ करंजी रेल्वे स्टेशन में शहडोल से अम्बिकपुर जाने वाली ट्रेन का स्टॉपेज की मांग रखी और करंजी रेल्वे स्टेशन के पास ही जिला से जुड़ने वाले सड़क एवं बनारस रोड से मेल करने के लिए ओभरब्रिज या अंदर बृज की मांग रखी गई है।
जिसमे अतिथियों के द्वारा आश्वाशन दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot depo 10k
slot qris
slot spadegaming
slot pg soft
habanero slot
cq9 slot
slot garansi kekalahan bebas ip