निर्वाचन कार्यालय व अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के लिए निकले कलेक्टर दर व संविदा पर भृत्य व सहायक ग्रेड-03 के पद

सूरजपुर जिले के निर्वाचन कार्यालय एवं विधानसभा क्षेत्रों के अनुविभागीय अधिकारी (रिटर्निंग ऑफिसर) कार्यालयों हेतु 10 पद सहायक ग्रेड 03 (संविदा) के 05 पद एवं भृत्य के 05 पद (कलेक्टर दर) पर 30 नवंबर तक की अवधि के लिए स्वीकृत रिक्त (संविदा/कलेक्टर दर) पद हेतु जिले के आरक्षण रोस्टर के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार द्वारा 10 जुलाई तक व्यक्तिगत रूप से कलेक्टर कार्यालय एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) कम्पोजिट बिल्डिंग के प्रथम तल में कक्ष क्रमांक 16 जिला कार्यालय सूरजपुर में निर्धारित योग्यता धारक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया जाता है। विज्ञापन का विस्तृत विवरण जिले के वेबसाईट www.surajpur.gov.in में अपलोड एवं जिला कार्यालय सूरजपुर के सूचना पटल पर भी उपलब्ध है।