एसटी एवं एससी वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु आवेदन पत्र पुनः आमंत्रित

सूरजपुर अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक एवं युवतियों के लिए हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण योजना अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाना है। वर्ष 2023-24 के लिये हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट में कैरियर बनाने की आकांक्षा रखने वाले प्रदेश के युवक, युवतियों से 20 जुलाई 2023 समय शाम 05.00 बजे तक पुनः आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। आवेदन पत्र का प्रारूप, नियम तथा शर्ते विभाग की वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक द्वारा अथवा कार्यालय आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास में उपस्थित होकर जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि व समय के पश्चात प्राप्त आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
उपरोक्त प्रशिक्षण अंतर्गत कुल 100 छात्र एवं छात्राओं को लाभान्वित किया जायेगा। बजट उपलब्धता के आधार पर लक्ष्य परिवर्तनशील होगा। यह प्रशिक्षण, पूर्णकालिक होगा। प्रशिक्षण अवधि में अन्यत्र किसी नियमित पाठ्यक्रम अथवा नौकरी व व्यवसाय करने की अनुमति नहीं होगी। प्रशिक्षणार्थियों के प्रशिक्षण व्यय विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। यह प्रशिक्षण आवासीय है। प्रशिक्षण में छात्रावास एवं मेस की सुविधा भी निःशुल्क होगी। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षण देने वाली संस्था द्वारा जॉब प्लेसमेंट की प्रक्रिया से प्रशिक्षण से संबंधित जॉब भी उपलब्ध करायी जायेगी। शेष पूर्व की भांति यथावत रहेगी।