देवी जागरण से संपन्न हुआ दुर्गा मंदिर का स्वर्ण जयंती समारोह। दो दिवसीय आयोजन में बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु

0
Spread the love

।सूरजपुर।

नगर के पंच मंदिर परिसर स्थित दुर्गा मंदिर के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती महोत्सव के दो दिवसीय आयोजन भव्य भगवती जागरण व माता के जगराते के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान माता की महाआरती ओर छप्पन भोग के साथ मंदिर परिसर में चल रहा धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण हुआ। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व पहले दिन श्याम मंदिर से भव्य व विशाल कलश निशान यात्रा निकाली गई। बड़ी तादाद में महिलाओं सहित युवतियों व युवाओं ने कलश व निशान यात्रा में कलश व निशान धारण कर गाजे-बाजे व ढोल, नगाड़ों के साथ यात्रा में शिरकत की। आषाढ़ नवरात्रि के शुभ अवसर पर पंच मंदिर श्री दुर्गा मंदिर में दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में विशाल कलश यात्रा के साथ कलश स्थापना व पंचांग पूजन स्थापना के साथ पूजा-अर्चना व दूसरे दिन पूणार्हुति हवन व महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया। दुर्गा मंदिर के संस्थापक स्व. इन्द्रसेन गर्ग के परिजनों के द्वारा आयोजित उक्त स्वर्ण जयंती समारोह की व्यापक तैयारियां की गई थी। विदित हो कि वर्ष 1973 में हरियाणा के कलानौर देवी धाम से ईट लाकर सूरजपुर में पंच मंदिर स्थित दुर्गा मंदिर का निर्माण कराया था। जिसके 50 वर्ष पूर्ण होने पर उनके परिजनों के द्वारा स्वर्ण जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। दूसरे दिन भण्डारा, मां दुर्गे का सहत्राचन, कन्या व ब्राम्हण पूजन, महामंगल पाठ व छप्पन भोग के साथ महाआरती व भगवती जागरण का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें कलाकारों के द्वारा शिव ताण्डव, मां भगवती के अनेक स्वरूप सहित विभिन्न झांकियों का प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा व •ाजनों की अमृत वर्षा के साथ माता का रात्रि जागरण संपन्न हुआ। जिसमें हरियाणा हिसार से आये गायक कृष्णा गावा, रायपुर के विवेक ताम्रकर व जबलपुर से आयी अम्बे-अंजली गुप्ता की जोड़ी ने सुमधुर संगीतम भजनों का रसापान कराया। वहीं मध्यप्रदेश के जबलपुर से आये कलाकारों में पुनीत व उसकी टीम द्वारा सजीव झांकियों की शानदार प्रस्तुति दी गई। समस्त आयोजनों में ब्राम्हण जयचंद पाण्डेय, राजेश दुबे, नागेन्द्र प्रसाद, अजय पाण्डेय, सौरभ द्विवेदी, वैभव द्विवेदी के द्वारा विधि-विधान से समस्त धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया गया। आयोजन में कलानौर देवी मंदिर के प्रधान सेवक मांगेराम अग्रवाल का विशेष सानिध्य पूरे दो दिन तक मिला। आयोजन को सफल बनाने में कृष्ण कुमार अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, मुकेश गर्ग, पूनम अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, अमित अग्रवाल, शानू अग्रवाल, राजरानी अग्रवाल, भगवती देवी, पुष्पा गर्ग, अनिता गर्ग, रेखा गर्ग, विजया गर्ग, वर्षा गर्ग, अंजू अग्रवाल, मिंकी अग्रवाल, नीतू अग्रवाल सहित दरबारीमल परिवार व कलानौर देवी मंदिर से जुड़े श्रद्धालु व भक्त उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot depo 10k
slot qris
slot spadegaming
slot pg soft
habanero slot
cq9 slot
slot garansi kekalahan bebas ip