प्रतिनियुक्ति तथा संविदा भर्ती हेतु अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 7 को

प्रतिनियुक्ति तथा संविदा भर्ती हेतु अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 7 को
सूरजपर – न्यूज़29……. जिले में संचालित अंग्रेजी माध्यम के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिए व्याख्याता, प्रधान पाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक एवं प्रयोगशाला सहायक के रिक्त पदों पर नियुक्ति, हेतु कार्यालयीन विज्ञापन क्रमांक 4952, अंग्रेजी माध्यम, प्रतिनियुक्ति, संविदा भर्ती, शि.भ., 2020-21 सरजपुर 07 अक्टूबर 2022 के तहत रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति, संविदा भर्ती हेतु चयनित अभ्यर्थियों की पदस्थापना हेतु 07 नवम्बर 2022 को काउंसलिंग किया जाना है। काउंसलिंग में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों का नाम एवं समय सारणी लिजे की वेबसाईट www.surajpur.nic.in में अवलोकन कर सकते है।