सूरजपुर में दो बार महसूस किए गए भूकंप के झटके
न्यूज29 मोहिबुल हसन(लोलो)

सूरजपुर में आज सुबह 12 बजे के आस पास भूकंप के झटके महसूस किए गए भूकंप की तिब्रता 3.0 मापी गई लोगो को कुछ देर के लिए पता ही नही चला कि क्या हो रहा है घर के पंखे एवम किचन के समान गिरने से लोग घर से जान बचाने के लिए भागे तब पता चला की भुकम के झटके थे वही इस झटके से किसी के हताहत होने कई अभी तक कोई जानकार नही मिली है वही एहत्यतान सभी सरकारी एवम प्राइवेट स्कूलों को बाद कर दिया गया है