समयबद्धता और अनुशासन से ही मिलती है कामयाबी

सूरजपुर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज के द्वारा विद्यालयों के सुचारू रूप से संचालन के लिए नई पहल करते हुए स्वयं तथा एबीईओ, बीआरसी, बीआरपी, बीपीओ, संकुल प्राचार्य तथा सभी जन शिक्षकों को अपने क्षेत्रान्तर्गत विद्यालयों में आयोजित प्रार्थना सभा में प्रतिदिन सुबह 09ः45 बजे उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है। इस वर्ष शैक्षणिक सत्र प्रारंभ 26 जून 2023 से ही विकास खण्ड तथा संकुल स्तर से क्रमवार बदलाव करते हुए स्कूलों में एक अधिकारी प्रार्थना सभा में उपस्थित रहते हैं। इसका परिणाम आशाजनक रहा है, विद्यालयों में शिक्षकों तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति में समयबद्धता व निरन्तरता आ रहा है। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी भारद्वाज ने बताया कि अधिकारियों के द्वारा प्रार्थना सभा मे उपस्थिति होने का उद्देश्य निरीक्षण से ज्यादा आत्म अनुशासन के लिए है। उन्होंने समयबद्धता के साथ कार्य करने से अपने आप अनुशासन आने लगता है। समयबद्धता और अनुशासन से ही कामयाबी मिलती है। जब विकास खण्ड तथा संकुल के अधिकारी समय से स्कूलों में उपस्थित होंगे, तो सभी शिक्षक स्वमेव समय से पहले स्कूल में उपस्थित होंगे, तभी इसका लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा और विद्यार्थी अनुशासित हो पायेंगे। इस क्रम में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी प्राथमिक तथा माध्यमिक शाला पिवरी के प्रार्थना सभा में सुबह 9ः45 बजे सम्मिलित हुए। प्रार्थना सभा के बाद उपस्थित होने वाले शिक्षकों को आगे से समय से पूर्व उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।