-विन प्लेटफॉर्म, गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण करना होगा आसान

सूरजपुर नियमित टीकाकरण के सुदृढीकरण तथा डिजीटलाईजेशन हेतु भारत सरकार द्वारा U-Win प्रारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत नियमित टीकाकरण के सत्र के प्लानिंग एवं सत्र का क्रियान्वयन टीकाकरण के रिपोर्टिंग टीकाकरण पश्चात सर्टिफिकेट लाभार्थियों का ड्यू लिस्ट तैयार करना U-Win पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन से किया जाना है। गर्भवती महिलाओं के मुख्य उद्देश्य से यू-विन नाम से कार्यक्रम की शुरूआत की गई। सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के पूर्व हेड काउंट सर्वे माह जुलाई में किया जाएगा। सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 में मुख्य रूप से मिजल्स रूबेला वैक्सीन, निमोकोकल कॉगेट वैक्सीन साथ ही इस वर्ष प्रारम्भ किये गये, इनएक्टिवेटेड पोलियो वैक्सीन के कवरेज को बढ़ाने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सूरजपुर के सभा कक्ष में जिले के समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, एवं विकासखण्ड टीकाकरण नोडल, जिला मितानिन क्वार्डिनेटर सुपरवाईजरों का एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कराया गया। जिससे टीकाकरण की उपलब्धि शत् प्रतिशत के साथ लाभार्थियों को इसका लाभ मिल सके।