लटोरी में बीएलओ को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम तहत दिया गया प्रशिक्षण

सूरजपुर आज तहसील लटोरी अंतर्गत शा.उ.मा.वि में बी.एल.ओ. स्तर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। जिसमें स्वीप नोडल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत लीना कोसम के द्वारा मतदाता सूची, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये तथा भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों एवं निर्देशों का समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा गया एवं मतदाता जागरूकता के संबंध में शपथ दिलाया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ प्रियंका वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, भैयाथान, सागर सिंह, प्रभारी तहसीलदार लटोरी प्रियंका रानी गुप्ता, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर पी. सी. सोनी व तहसील कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।