भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सूरजपुर ने मनाया 24वां स्थापना दिवस पत्रकारों को किया गया सम्मानित

सूरजपुर – न्यूज़29…..विश्राम गृह सूरजपुर में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सूरजपुर के द्वारा 24वां स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सूरजपुर के जिलाध्यक्ष राकेश जायसवाल व जिला महासचिव सुमंत साहू उपस्थित रहे।
जायसवाल ने कहा कि ज़िले में पत्रकारों के मान सम्मान की लड़ाई में संगठन हमेशा आगे रहा है। देश के कई प्रदेशों में संगठन पत्रकार हितों के लिए सघर्षरत है।
स्थापना दिवस सप्ताह समारोह के अवसर पर सभी पत्रकार अपने अपने जनपद व तहसीलो पर पौधारोपण, रक्त दान शिविर, सम्मान समारोह का अयोजन करने कहा। बैठक में सदस्यता पंजीयन शुल्क, आई कार्ड के संबंध में विशेष चर्चा किया गया।
साहू ने बताया कि सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों को उचित प्लेटफार्म देने के साथ ही एक पत्रकार को पूरी शिद्दत से जनसरोकार का कार्य भी करना होता है।
जिला उपाध्यक्ष राकेश पाठक ने पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर चर्चा किया।
साथ ही जिले में पत्रकारों को नई जिम्मेदारी देकर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया वहीं प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सभी पत्रकार बंधुओं का सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मिथलेश जायसवाल, शशि जायसवाल, नीरज सिंह, जय प्रकाश साहू, अनुप जायसवाल, संदीप पाल, लालचंद शर्मा, लव दुबे, प्रियंशु यादव, चेतन राजवाड़े, परवेज खान, राज राजवाड़े, वृज राजवाड़े, रमेश गिरी, रामचंद्र सिंह, विक्की चक्रधारी, राहुल राजवाड़े, कपील यादव, हरीश देवांगन, दुर्गा प्रसाद, मनोज राजवाड़े,व पत्रकार गण उपस्थित रहे।