करंजी पुलिस ने नसिली कारोबारी करने वाले दतिमा के एक यूवक पर कार्यवाही किया……।

0
Spread the love

सूरजपुर- न्यूज़ 29/ मोहिबुल हसन (लोलो)……

करंजी पुलिस ने क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसने की शुरुआत कर दी है। करंजी चौकी क्षेत्र के दतिमा के एक युवक को अवैध प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ पुलिस ने पकड़ने मे सफल्ता हासिल की है। उसके पास से लेजेसिक इंजेक्शन, एविल इंजेक्शन व सिरिंज जब्त किया गया है। क्षेत्र के दतिमा में पिछले कई वर्षों से कारो बार किया जा रहा है आज कई जबाने के बाद करंजी पुलिस ने नसिली कारो कारी को पकड कर सफल्ता हासिल किया। वही अभी भी कई मेन माफिया नशीली मेन कारोबारी बच्चे है ऐ छोटा कारोबारी था।अभी भी मेन कारो बारी नसिली का बचा जा रहा है,  प्रतिबंधित नसिली दवाइयां बेचने की शिकायत मिल रही थी लेकिन बच्ते जा रहे थे । पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के मार्गदर्शन में करंजी चौकी के नव पदस्थ प्रभारी लव कुमार पांडेय ने अपने स्टाफो को नशीली दवा बेचने वालों पर नजर रखने व उनकी धरपकड़ करने के निर्देश दिए थे।

इस बीच उन्हें बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक खरखुरा ओवरब्रिज के समीप प्रतिबंधित इंजेक्शन को प्लास्टिक में रखकर बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा था। इसकी सूचना चौकी प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक को दिया और उन्होंने तत्काल घेराबंदी करने के निर्देश दिए। पुलिस ने दतिमा निवासी मंसूर अंसारी पिता मो. महरुम अंसारी उम्र 28 वर्ष को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से लेजेसिक इंजेक्शन 12 नग, एविल इंजेक्शन 12 नग, सिरिंज 5 नग जब्त  किया। जिसकी बाजारू कीमत 12 हजार बताई जारही है। आरोपी मंसूर अंसारी के खिलाफ धारा 21 सी एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज कर न्यायालय मे पेश किया गया जहा न्यायालय से जेल भेजा गया ।

*अपराध को रोकने में प्राथमिकता दे रही करंजी पुलिस*

करंजी चौकी प्रभारी लव कुमार पांडेय ने बताया कि, ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध को रोकने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। साथ ही नशीली दवा हो या फिर गांजा की तस्करी इन सब पर रोक लगाने और इसके सप्लाई चेन तक पहुंचने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। जिससे पूछताछ में कुछ जानकारी भी मिली है। पुलिस जल्द ही बड़े गिरोह तक पहुंचेगी।

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी करंजी लव कुमार पांडेय सहित एएसआई मनोज द्विवेदी, प्रधान आरक्षक विकास सिंह, सुनील भारती आरक्षक राजकुमार सिंह आरक्षक इमरान खान, सतनारायण सिंह, मनोज सिंदार, नितेश मिश्रा, चंद्रप्रकाश पाल, सैनिक प्रदीप गुप्ता की भूमिका अहम रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot depo 10k
slot qris
slot spadegaming
slot pg soft
habanero slot
cq9 slot
slot garansi kekalahan bebas ip