रोको अऊ टोको के स्वयंसेवकों ने हाट बाज़ार में पहुंचकर कोविड टीकाकरण से छूटे हुए लाभार्थियों से टीकाकरण कराने हेतु किया अपील*

*रोको अऊ टोको के स्वयंसेवकों ने हाट बाज़ार में पहुंचकर कोविड टीकाकरण से छूटे हुए लाभार्थियों से टीकाकरण कराने हेतु किया अपील*
सूरजपुर – न्यूज़29….. सूरजपुर जिले के विकासखण्ड भैयाथान अंतर्गत बैजनाथपुर में रोको अउ टोको के स्वयंसेवक ने हाट बाजार में छूटे हुए हितग्राहियों से कोविड टीकाकरण कराने के लिए संदेश के माध्यम से जागरूक किया। इस जागरूकता कार्यक्रम में स्वयंसेवक गोरख राजवाड़े, कमलेश्वर,कौशल एवं अशोक साहू शामिल रहे।