शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसदेई में हुआ बाल दिवस कार्यक्रम आयोजन बच्चों ने सुनाया गीत और कविता

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसदेई में हुआ बाल दिवस कार्यक्रम आयोजन
बच्चों ने सुनाया गीत और कविता
*सूरजपुर – न्यूज़29*……. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसदई में पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के जन्मदिन के अवसर पर बाल दिवस कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया।इस कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया जैसे गीत,कविता, कहानी,चुटकुले,भाषण,निबंध एवम पंडित जवाहर लाल नेहरू जी से संबंधित 10 प्रश्न का क्यूज़ बनाकर कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों से पूछा गया तथा सही जवाब देने पर उन्हें अतिथियों द्वारा पेन से पुरुष्कृत किया गया।
कार्यक्रम में विनोद कुमार सोनी, (प्राचार्य) अजय सिंह, विजेंद्र उपाध्याय, रामप्रकाश त्रिपाठी,रामचंद्र सोनी,रिजवाना परवीन,अनिता त्रिपाठी,रश्मि डहरिया,गायत्री सोनी,दिनेश कुमार सोनी,इशाक खान,वीरेंद्र सिंह,राम सिंह राठौर, लीना खलको, रूपनारायण गुप्ता,उमेश गुर्जर, वीणा गुर्जर,सद्दाम हुसैन एवम डीएमसी संतोष साकत शामिल रहे।