दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम संपन्न 108 ग्राम पंचायतों के प्रतिभागी हुए शामिल अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर किया सम्मानित

दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम संपन्न
108 ग्राम पंचायतों के प्रतिभागी हुए शामिल
*अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर किया सम्मानित*
*सूरजपुर – न्यूज़29*….. कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देश पर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम के मार्गदर्शन में पूरे जिले के सभी विकास खंडों में विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। इसी तारतम्य में मुख्यालय सूरजपुर जनपद अंतर्गत में भी दो दिवसीय युवा महोत्सव का कार्यक्रम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सूरजपुर डॉ. आकांक्षा त्रिपाठी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। जिसमें सूरजपुर विकासखंड के समस्त 108 ग्राम पंचायतों के प्रतिभागी शामिल हुए। यह प्रतियोगिताएं 15 से 40 एवं 40 से ऊपर 2 आयु वर्ग में कुल 14 विभिन्न विधाओं में संपन्न हुई। शुक्रवार 18 नवंबर 2022 को कार्यक्रम का समापन विभिन्न लोकगीत नृत्य संगीत गायन एवं भजन के रंग रंग प्रतियोगिताओं के साथ संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सूरजपुर श्री जगलाल सिंह ,जनपद सदस्य श्री युगमेश टेकाम, श्री ओम प्रकाश, श्री राम सिंह, श्री बाबूलाल राजवाड़े विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री विनोद दुबे, ए.बी.ई.ओ श्री पोर्ते, वरिष्ठ करारोपण अधिकारी सूरजपुर श्री उपेंद्र तिवारी एवं शिक्षा विभाग और जनपद पंचायत के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने उद्बोधन से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। मंचस्थ अधिकारियों जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया विजेताओं में काफी उत्साह रहा एवं सभी को आगामी जिला स्तरीय युवा महोत्सव में उम्दा प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम के अंत में विकास खंड शिक्षा अधिकारी के उद्बोधन एवं आभार प्रकट कर कार्यक्रम समाप्त किया गया।