जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में मनाया गया विश्व शौचालय दिवस* *स्वच्छता दौड़ के साथ हुई कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात* *स्वच्छता दौड़ में जिला पंचायत सीईओ, जनप्रतिनिधि, समस्त अधिकारी कर्मचारी, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य और भारी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया*

0
Spread the love

*जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में मनाया गया विश्व शौचालय दिवस*

*स्वच्छता दौड़ के साथ हुई कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात*

*स्वच्छता दौड़ में जिला पंचायत सीईओ, जनप्रतिनिधि, समस्त अधिकारी कर्मचारी, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य और भारी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया*

सूरजपुर –
न्यूज़29……विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर कलेक्टर इफ़्फत आरा के निर्देशन एवम जिला सीईओ लीना कोसम के मार्गदर्शन में जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। इसी तारतम्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत सुंदरपुर में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता रन को अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई, यह दौड़ सुंदरपुर के अटल चौक से प्रारंभ होकर हाई स्कूल प्रांगण में समाप्त हुई। तत्पश्चात स्वच्छता दीप प्रज्ज्वलित कर, राजकीय गीत के साथ स्वच्छता का आगाज किया गया। इस कार्यक्रम के उद्बोधन की कड़ी में जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम द्वारा आज विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष में जिलेवासियों को बधाई दी गई तथा स्वच्छता में ग्रामवासियों के सहभागिता से मॉडल ग्राम बनाने हेतु लोगो से सहयोग की अपील किया गया। ग्राम में एसएलआरएम शेड का उपयोग कर, कचरे के संग्रहण की बात की। जिसमे स्वयं सहायता समूह या स्वेक्छा ग्राही व ग्राम पंचायत की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। आमंत्रित अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य संतोष सारथी द्वारा बताया गया कि हमारे आस पास स्वच्छ परिवेश होना अति आवश्यक है, वातावरण साफ सुथरा हो इसके लिए हमें सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है। जिला सलाहकार संजय सिंह द्वारा विश्व शौचालय दिवस मनाने के उद्देश्यों और भूमिका पर प्रकाश डाला गया। डॉ. शर्मा द्वारा बताया गया कि कैसे स्वास्थ्य का स्वच्छता से सीधा संबंध है।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में जिला समन्वयक दीपक साहू द्वारा उपस्थित समस्तजनो को स्वच्छता शपथ दिलाई गई, इसके पश्चात दौड़ में शामिल प्रतिभागियों में विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवम् तृतीय पुरूस्कार क्रमशः मनोज राजवाड़े, संत लाल राजवाड़े व शिव नारायण को प्रमाण पत्र सह शील्ड देकर तथा अन्य 07 को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया। आयोजन में जनपद सदस्य प्रमीना सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय गुप्ता, सचिव जिला कांग्रेस कमेटी नूर अहमद, कार्यक्रम अधिकारी विजय एक्का, स्कूल की प्राचार्य, एसडीओ कुजूर, जिला पंचायत से संदीप श्रीवास्तव,राजकुमार, उपाभियंता पैकरा, विकासखंड समन्वयक मों. सरताज खान, बीपीएम अंजना कुजूर, सचिव राधेश्याम, स्वेच्छा ग्राही के दीदी, ग्रामीण जन तथा स्कूल के बच्चे उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन जनपद के एसबीएम के नोडल श्री दिनेश देवांगन और अंत में अतिथियों का आभार प्रदर्शन ग्राम पंचायत के सरपंच श्री हेमचंद सिंह द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot depo 10k
slot qris
slot spadegaming
slot pg soft
habanero slot
cq9 slot
slot garansi kekalahan bebas ip