पंचायत स्तरीय बांलीबांल प्रतियोगिता का हुआ संमापन..*

*पंचायत स्तरीय बांलीबांल प्रतियोगिता का हुआ संमापन..*
*सुरजपुर- न्यूज़29*…..आज रविवार को विधानसभा भटगांव अंतर्गत ग्राम करसु में पंचायत स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता में क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव श्री पारस नाथ राजवाड़े जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए…प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला गजाधरपुर ( लटोरी) व खैरबार (अम्बिकापुर ) के बीच खेला गया…जिसमे खैरबार की टीम विजयी व गजाधरपुर टीम उपविजेता रही….दोनों टीमो को नगद राशि व शील्ड देकर सम्मानित किया गया…वही ग्राम सरपंच व जनप्रतिनिधियों की मांग पर दो जगह आंगनबाड़ी भवन की स्वीकृति की धोषणा किया, वही अन्य जरूरी मांगो को भी जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया…..इस दौरान मुख्य रूप से गोवर्धन सिंह , युका नेता विक्रांत पांडेय, आयुष जायसवाल, अख्तर खान, रोहन राजवाड़े, कन्नीलाल, प्रेम लाल, वही आयोजन समिति से कलेश्वर पैकरा ( सरपंच) , आशुतोष पैकरा( BDC) , मनोज राजवाड़े ( गौटिया) , ओम, दिनेश, मनोज, सहित सैकड़ों की सँख्या में आयोजन सीमति व ग्रामीणजन उपस्थित थे…