रोको अऊ टोको के स्वयंसेवक ने गांव के पारा मोहल्ला में संदेश देकर नियमित टीकाकरण कराने हेतु लाभार्थियों से की अपील एवं नियमित टीकाकरण कराने में की सहयोग*रोको अऊ टोको के स्वयंसेवक ने पिको प्रोजेक्टर के माध्यम से फ़िल्म दिखाकर गर्भवती महिलाओं एवं शिशु माताओं को नियमित टीकाकरण कराने हेतु किया जागरूक

*रोको अऊ टोको के स्वयंसेवक ने गांव के पारा मोहल्ला में संदेश देकर नियमित टीकाकरण कराने हेतु लाभार्थियों से की अपील एवं नियमित टीकाकरण कराने में की सहयोग*
*रोको अऊ टोको के स्वयंसेवक ने पिको प्रोजेक्टर के माध्यम से फ़िल्म दिखाकर गर्भवती महिलाओं एवं शिशु माताओं को नियमित टीकाकरण कराने हेतु किया जागरूक*
*सूरजपुर -, न्यूज़29*…… सूरजपुर ज़िले के विकासखंड भैयाथान अंतर्गत संचालित आंगनबाडी केन्द्र बसदेई में नियमित टीकाकरण सत्र का आयोजन हुआ। इस सत्र में गर्भवती महिला, शिशुवती मातायें, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम एवं स्वयंसेवक साथी शामिल रहे।
स्वयंसेवक द्वारा संचार सामग्री के माध्यम से गांव के प्रत्येक पारा मोहल्ला में संदेश देकर लाभार्थियों से नियमित टीकाकरण कराने हेतु अनुरोध किया। इसके अलावा स्वयंसेवक द्वारा लाभार्थियों को जागरूक कर नियमित टीकाकरण कराने में सहयोग प्रदान किए। साथ ही सत्र में उपस्थित गर्भवती महिलाओं और शिशुवती, स्तनपान कराने वाली माताओं को रोको अऊ टोको के स्वयंसेवक ने नियमित टीकाकरण, पोषण, स्वच्छता, संस्थागत प्रसव तथा एनीमिया जांच से संबंधित पिको प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म दिखाकर जागरूक किया गया।