ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्र में नवीनीकरण डामरीकरण कार्य से होगी आवागमन में सुविधा कलेक्टर सुश्री आरा ने पीएमजीएसवाई अंतर्गत बन रहे महंगाई से दुर्गापुर, साय बाहर चौक तक मजबूती एवं चौड़ीकरण तथा सीसी रोड निर्माणाधीन कार्य का किया निरीक्षण भैयाथान सूरजपुर रोड से पीढ़ा माझापारा तक बन रहे नवीन डामरीकरण निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया* *गुणवत्ता का अवलोकन कर, शेष निर्माणाधीन कार्यों को समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए*

*ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्र में नवीनीकरण डामरीकरण कार्य से होगी आवागमन में सुविधा*
*कलेक्टर सुश्री आरा ने पीएमजीएसवाई अंतर्गत बन रहे महंगाई से दुर्गापुर, साय बाहर चौक तक मजबूती एवं चौड़ीकरण तथा सीसी रोड निर्माणाधीन कार्य का किया निरीक्षण*
*भैयाथान सूरजपुर रोड से पीढ़ा माझापारा तक बन रहे नवीन डामरीकरण निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया*
*गुणवत्ता का अवलोकन कर, शेष निर्माणाधीन कार्यों को समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए*
*सूरजपुर – न्यूज़29*…… राज्य शासन ने आम नागरिकों को आवागमन में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए खराब हुए सड़कों को मरम्मत करने एवं नवीन डामरीकरण कार्य करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर इफ्फत आरा ने ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्र में पीएमजीएसवाई अंतर्गत बन रहे महंगाई स्कूल पारा से दुर्गापुर, साय बाहर चौक तक मजबूती एवं चौड़ीकरण के डामरीकरण तथा सीसी रोड का निरीक्षण किया। इस सड़क के बनने से लगभग 10-12 गांव को सीधा सुविधा होगी एवं प्रेमनगर पहुंच आसान होगा। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों से सड़क निर्माण में प्रयुक्त किए जा रहे डामर के तापमान, डामर का प्रतिशत एवं उसकी मोटाई, चौड़ाई की जॉच कराकर एवं निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा। कलेक्टर ने शेष डामरीकरण कार्य समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में नवीन डामरीकरण कार्य एवं सीसी रोड के बनने से क्षेत्र के आम नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी तथा समय की बचत होगी। उन्होंने सीसी रोड में लग रहे सीमेंट की मात्रा, दरार ना पड़े उसके लिए लगाए जा रहे सेलफील प्लास्टिक का अवलोकन किया तथा निर्धारित मापदंड आधार पर सीसी रोड बनाने कहा।
पीएमजीएसवाई के कार्यपालन अभियंता सोहन चंद्रा ने बताया कि पीएमजीएसवाई अंतर्गत बन रहे महंगाई से दुर्गापुर, साय बाहर चौक तक मजबूती एवं चौड़ीकरण सड़क निर्माण तथा सीसी रोड निर्माणा कार्य किया जा रहा है जिसकी लंबाई 14.5 किलोमीटर है। जो 911.50 लाख रुपए की लागत से बन रही है। इसी तरह भैयाथान सूरजपुर रोड से पीढ़ा माझापारा तक नवीन डामरीकरण कार्य किया जा रहा है जिसकी लंबाई 2.48 किलोमीटर है जो 37.42 लाख रुपए से बनाया जा रहा है। जिसे तीन दिन की अवधि में पूर्ण कर लिया जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
कलेक्टर ने भैयाथान सूरजपुर रोड से पीढ़ा माझापारा तक बन रहे नवीन डामरीकरण निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया
कलेक्टर आरा ने भैयाथान सूरजपुर रोड से पीढ़ा माझापारा तक बन रहे नवीन डामरीकरण निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया। भैयाथान सूरजपुर रोड से पीढ़ा माझापारा तक नवीन डामरीकरण कार्य किया जा रहा है जिसकी लंबाई 2 .48 किलोमीटर है जो 37 .42 लाख रुपए से बनाया जा रहा है। उन्होंने गुणवत्ता का बारीकी से परखा एवं डामर का प्रतिशत एवं मोटाई का बारीकी से जांच की तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि डामर के शिलकोट का प्रतिशत जोकि 6.5 से 7 प्रतिशत होता है जांच उपरांत 6. 8 प्रतिशत पाया गया एवं टेंपरेचर भी सही पाया गया एवं 21.0 मिमी मोटाई का कार्य भी प्रावधान अनुसार सही पाया गया। उन्होंने गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के कड़े निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान पीएमजीएसवाई के कार्यपालन अभियंता सोहन चंद्रा, एवं उप अभियंता अनिल गुप्ता, आरएन सिंह एवं ठेकेदार के प्रतिनिधि श्री मिश्रा उपस्थित थे।