भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न* *मोर आवास -मोर अधिकार के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के लिए बड़े आंदोलन की तैयारी* *सभी ग्राम पंचायतों मे 06 दिसंबर से आंदोलन की बनी रूपरेखा*

0
Spread the love

*भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न*

*मोर आवास -मोर अधिकार के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के लिए बड़े आंदोलन की तैयारी*

*सभी ग्राम पंचायतों मे 06 दिसंबर से आंदोलन की बनी रूपरेखा*

*सूरजपुर – न्यूज़29*……भारतीय जनता पार्टी जिला सूरजपुर की जिला कार्यसमिति बैठक कुदरगढ़ धाम मेला परिसर में पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गोयल, रामकृपाल साहू,विधानसभा प्रेमनगर प्रभारी रामेश्वर पाण्डेय, प्रतापपुर प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल, अजजा मोर्चा प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह, बनारसी जायसवाल की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई। जिला कार्यसमिति बैठक में जिले के प्रधानमंत्री आवास से वंचित हितग्राहियों को लेकर मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन की रणनीति व रूपरेखा तय की गई। इससे पूर्व मां कुदरगढ़ी व संस्थापक सदस्य पं. दीनदयाल व डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने जिला कार्यसमिति बैठक मे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता मिशन 2023की तैयारी मे जुट जाएं।संगठन के निर्णय को सर्वोपरि मानकर सबको कमल फूल के लिए काम करना है।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को बूथ पर प्रवास करने की अपील की।श्री पैकरा ने कहा कि कांग्रेस शासन काल मे छत्तीसगढ़ का विकास पूरी तरह ठप्प हो गया है।कांग्रेस ने कुदरगढ़धाम का विकास का काम रोक रखा है।भाजपा सरकार ने कुदरगढ़ मे रोप वे प्रारंभ करने की प्रक्रिया शुरू की थी लेकिन कांग्रेस शासन के 4वर्ष पूर्ण होने के बाद भी रोप वे सहित कोई भी कार्य प्रारंभ नही हो सका है।भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने जिला संगठन के गत तीन माह के कार्यक्रम के बारे मे वृत रखा। उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ के प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के लिए भूपेश सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करने जा रही है। यह आंदोलन ग्राम पंचायतों व विधानसभा तथा जिलास्तर पर होंगे। उन्होंने बताया कि आगामी06दिसंबर से 20दिसंबर तक ग्रामपंचायत वार आंदोलन किया जाएगा तथा आवास योजना से स्वीकृत अधूरे मकान व प्रतीक्षा सूची के हितग्राहियों के लिए कांग्रेस सरकार से राशि आबंटन की मांग की जाएगी।श्री अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा स्तर पर बड़ी पदयात्रा निकालकर भूपेश सरकार को चेतावनी दी जाएगी।उन्होंने जिले मे संगठनात्मक गतिविधियों को गति देते हुए नए लोगों के भाजपा प्रवेश की रणनीति पर काम करने की बात कही। उन्होंने हर बूथ पर 10 महिला कार्यकर्ता तैयार करने व वन बूथ 20 यूथ का परीक्षण व सत्यापन कार्य करने को कहा।कार्यकर्ताओं को प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गोयल व रामकृपाल साहू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिलामहामंत्री मुरली सोनी ने किया।इस अवसर पर लाल संतोष सिंह, भूलन सिंह, पुष्पा सिंह, अनूप सिन्हा, रामू गोस्वामी, महेश्वर सिंह,थलेश्वर साहू, लालबहादुर तिवारी, संदीप अग्रवाल, अशोक सिंह, शिवप्रसाद सिंह, शशि तिवारी, प्रदीप द्विवेदी, राजेश्वर तिवारी,लवकेश पैकरा, सुमन सिंह, अजय श्याम,जगमोहन सिंह,जयप्रकाश, रामशिरोमणि साहू,सुरेंद्र राजवाड़े, लीलू गुप्ता,मार्तण्ड साहू, राजेश तिवारी, रामेश्वर बैस,सुभाष राजवाड़े, अक्षय तिवारी, राजकुमार गुप्ता,मोहन शर्मा,राजेश यादव, बलराम सोनी,भगवान मिश्रा,रितेश जायसवाल, मोहर साय सिंह, दीपेंद्र चौहान, लक्ष्मी राजवाड़े, रविन्द्र भारती, सुनील गुप्ता, नूतन विश्वास,सावन गोयल,प्रवीण गुर्जर, सुनील साहू, अशोक यादव ,हेमदास मिश्रा ,आनंद सोनी,आशीष सिंह,मुकेश साकेत संधारी यादव, प्रवीण गुप्ता, अरुण सिंह, भीम देवांगन, रमेश सोनी,निवास सिंह, रामबरन राजवाडे, रोहन देवांगन ,गौरव यादव सहित बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*बूथ अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान*
कुदरगढ भाजपा जिला कार्यसमिति बैठक में बूथ अध्यक्ष व क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं को साल श्रीफल भेटकर सम्मानित किया गया।

*भाजपा नेताओं ने कुदरगढ़ धाम में मत्था टेक लिया आशीर्वाद*
जिला कार्यसमिति बैठक मे शामिल होने कुदरगढ़ पहुंचे पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ,भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गोयल, रामकृपाल साहू, प्रेमनगर विधानसभा प्रभारी रामेश्वर पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी शशि तिवारी,मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी ने मां कुदरगढ़ी के दरबार मे मत्था टेककर सभी के खुशहाली की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot depo 10k
slot qris
slot spadegaming
slot pg soft
habanero slot
cq9 slot
slot garansi kekalahan bebas ip