राष्ट्रीय सेवा योजना का छठवां दिन ग्राम हीराडबरी, संबलपुर में सपन्न हुआ

*राष्ट्रीय सेवा योजना का छठवां दिन ग्राम हीराडबरी, संबलपुर में सपन्न हुआ*..
*सुरजपुर- न्यूज़29*……कार्यक्रम का प्रारंभ स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया । कार्यक्रम में
श्रीमती ललिता कुशवाहा रोजगार सहायक, श्रीमती कांति सिंह सरपंच ,मनोज सिंह पटवारी ,श्रीमती पदमिनी चौहान पर्वेक्षक महिला एवं बाल विकास, श्रीमती एबेतसा बेक सुपरवाइजर सिलफिली ,सुषमा एक्का आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, हीरा डबरी ,विफला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , नानबाई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुलोचना आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,श्याम बाई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,श्री प्रभात किशोर सिंह प्रधान पाठक प्राथमिक शाला हीरा डबरी ,झम्मन सिंह केराम पटेल , मनेश्वर सिंह पंच ,किरण सिंह केराम जनपद पंचायत सदस्य, नान केश्ववर लकड़ा पंच ,कवल बिहारी भूतपूर्व सरपंच , हिरालाल सिंह केराम भूतपूर्व बीडीसी, सभनरायण वरिष्ठ नागरिक, एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी श्री भागीरथी पातर ,व्यवस्थापक प्रभारी कुमारी एकता सिंह, अनीता विश्वकर्मा ,बिंदु सूर्यवंशी, उषा भगत कर्मचारी,अधिकारी जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न सरकार की योजनाओं और समस्या का निराकरण हेतु बाते बताई शौचालय योजना, राजीव गांधी किसान योजना ,राशन कार्ड ,बाल विवाह जागरूकता, साफ-सफाई, आय जाति निवास ,पेंशन, मनरेगा कन्यादान योजना , छात्रों ने ग्राम सभा के बारे में विशेष जानकारियां ग्रामीण जनों को दिए ग्राम सभा क्या है ? ग्राम सभा का अधिकार तमाम विषयों को लेकर छात्रों ने अपनी बातें रखी छात्रों द्वारा चंदोड़ी डाड़ में साफ सफाई व रैली निकालकर लोगों को जागरूकता किया गया जिसमें कर्मचारी अधिकारी जनप्रतिनिधि छात्र छात्राएं ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित रहे ।