सूरजपुर पुलिस सियान डेस्क में वरिष्ठ नागरिकों की समस्या को सुनकर कर रहा है त्वरित निराकरण।*

*सूरजपुर पुलिस सियान डेस्क में वरिष्ठ नागरिकों की समस्या को सुनकर कर रहा है त्वरित निराकरण।*
*सूरजपुर – न्यूज़29……* पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, सरगुजा राम गोपाल गर्ग के निर्देश पर जिले के सभी थाना-चौकी में सियान डेस्क बनाया गया है जहां बुजुर्गो की समस्याओं को सुना जा रहा है। इस डेस्क के माध्यम से बुजुर्ग अपनी समस्याओं को बताकर उसका त्वरित निराकरण का लाभ ले रहे है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा पुलिस का दायित्व है, सियान डेस्क में आने वाले वरिष्ठ नागरिकों के शिकायतों को गंभीरता से सुने, उनके समस्या का निराकरण करते हुए उनकी मदद करें तथा सियान डेस्क के प्रचार-प्रसार किए जाए। गुरूवार को थाना ओड़गी के सियान डेस्क में एक वरिष्ठ नागरिक अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। थाना में बनाए गए सियान डेस्क के स्वच्छ वातावरण में पुलिस अधिकारी के द्वारा बुजुर्ग के शिकायत को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए शिकायत का निराकरण किया गया।