प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भांडी में स्वास्थ्य मेला का आयोजन

*प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भांडी में स्वास्थ्य मेला का आयोजन*
*सूरजपुर – न्यूज़29*……मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सूरजपुर डॉ.आर.एस. सिंह के निर्देशन में तथा विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय सिंह के मार्गदर्शन में एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भांडी के नेतृत्व में अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि अध्यक्ष जनपद पंचायत ओड़गी, श्री मनिहारी लाल पैकरा, ग्राम पंचायत भांडी के सरपंच श्री राम रतन पैकरा की गरिमामय उपस्थिति में हुआ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भांडी के सभी स्टाफ के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र दवना, उप स्वास्थ्य केंद्र भांडी एवं उप स्वास्थ्य केंद्र भकुरा के समस्त स्टाफ का सहयोग प्राप्त हुआ।
मुख्य अतिथि श्री मनिहारी लाल, सरपंच श्री राम रतन पैकरा एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया तथा शासन के स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत आने वाले विभिन्न, अनेकों योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया तथा ग्रामीणों को योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधनों को अपनाकर परिवार नियोजन करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही साथ डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना तथा मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम में आए हुए ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के साथ ही अन्य सभी ग्रामीण जनों को आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित किया गया।
स्वास्थ्य मेला स्थल से ही ओपीडी का संचालन कर उपस्थित हितग्राहियों मरीजों को एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत गैर संचारी रोगों की जानकारी देने के साथ-साथ 54 हितग्राहियों का ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हिमोग्लोबिन इत्यादि की जांच एवं उपचार कर दवाई वितरण किया गया। तथा संस्थागत प्रसव कराने वाले हितग्राहियों को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के द्वारा जननी सुरक्षा योजना (जे.एस.वाई) के तहत प्रोत्साहन राशि के रूप में 1400 रुपए का चेक प्रदान किया गया तथा जन्म प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया। इस विशेष अवसर पर अतिथियों ने मितानिन बहनों का स्वागत भी किया गया।
सफल कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी के रुप में सेक्टर सुपरवाइजर शोधन राम प्रजापति एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भांडी के स्टाफ संतलाल सिंह, कुमारी संगीता पैकरा, श्रीमती संगीता पैकरा, श्रीमती प्रभावती, हेम नारायण मिश्रा, मनोहर पैकरा, सुखलाल पैकरा, उप स्वास्थ्य केंद्र के कुंवर सिंह, योगेश्वर सिंह, सुमित्रा इक्का, विंदेश गुप्ता और गीता राजवाड़े सहित मितानिन बहने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्रामीणजन, स्कूली विद्यार्थी तथा अन्य हितग्राहीयों की कार्यक्रम में महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।