लापरवाह शिक्षक बच्चो के भविष्य के साथ खेलवाड़ अपने ही स्कूल के बच्चों के सामने मदिरा का सेवन कर रोड पर सोते हुए पाया गया स्कृल पिरेंड में …..

*लापरवाह शिक्षक बच्चो के भविष्य के साथ खेलवाड़ अपने ही स्कूल के बच्चों के सामने मदिरा का सेवन कर रोड पर सोते हुए पाया गया स्कृल पिरेंड* में …..
सुरजपुर – न्यूज़29…….. प्राथमिक पाठ शाल जूना धरतीपारा के सहायक शिक्षक बसंत राजवाड़े जो जनपद पंचायत भैयाथान के अंतर्गत शिक्षक स्कूल के समय में ही मदिरा का सेवन कर रोड पर मदिरा पिकर लोड रंगरलियां मनाते नजर आया ।
जहाँ ग्रामीणों ने इसकी सूचना इनके संबंधित शिक्षा विभाग अधिकारियों को दी इससे पहले भी इस शिक्षक के द्वारा इस तरह की हरकत कई बार कृत्य किया जा चुका है।
लेकिन शिक्षा विभाग के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है, की ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी आज तक अपने घर मे ही बैठ कर अपने पांव मे ही अपना पांव जमा बैठे है।
शिक्षक मर्यादा की सारी हदें पार कर चुका हैं, ग्रामीणों द्वारा विरोध के बावजूद जनप्रतिनिधियों के सह पर चल रहा था शिक्षक की नियुक्ति दो से तीन बार शिक्षक को शराब के नशे में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने पकड़ा था अब देखना होगा खबर प्रकाशित के बाद जिले के शिक्षा अधिकारी इस शिक्षक के विरूद्घ क्या कार्यवाही करता है या माल पानी लेकर छोड देता है।
तथा संज्ञान में लेंगे या इसी तरह शिक्षा का लचर व्यवस्था चलता रहेगा।
यहा देखा जाये तो स्थानीय विधायक , व शिक्षा मंत्री का क्षेत्र है यहा नजदीक मे ऐसा शिक्षक मनमानी कर रहे है तो जो कोसो दुर है उनका क्या हाल होगा। इस संबंध मे शिक्षा अधिकारी विनोद राय से बात करने पर मोबाई रिशिंविंग नही की गई।