*सूरजपुर पुलिस ने किया स्कूलों में साईबर क्राईम जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन।*

0
Spread the love

*सूरजपुर-न्यूज़ 29/ मोहिबुल हसन(लोलो)….*

पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों के द्वारा साईबर क्राईम जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को साईबर अपराध से बचने के तरीके के साथ ही साईबर फ्राड होने पर किस प्रकार हानी से बचा जा सकता है इसके बारे में अवगत कराया जा रहा है। बीते दिन साईबर सेल प्रभारी नीलाम्बर मिश्रा व एएसआई बबीता यादव के द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में साईबर क्राईम जागरूकता हेतु कार्यशाला का आयोजन किया।
इस दौरान साईबर सेल प्रभारी ने आर्थिक और सामाजिक अपराध और उनमें कम्प्यूटर, मोबाइल व इंटरनेट का प्रयोग करके अपराधी प्रवृत्ति के लोग नागरिकों की जीवन भर की कमाई कैसे ठगी कर रहे है उसकी बारे में जानकारी दिया। महिलाओं को परेशान करने व अपमानित करने के लिए भी असामजिक तत्व सोशल मिडिया का प्रयोग कर रहें हैं। फर्जी नंबरों से फोन काल, नकली बैंक अधिकारी बन लोन फ्राड, केवाईसी सत्यापन के नाम पर आनलाइन ठगी जैसे अपराध घटित हो रहे है। इन सभी अपराधों के मूल में पीड़ित की अज्ञानता अथवा लालच ही पहला चरण होता है। उन्होंने कहा कि हमें किसी लालच में नहीं आना है, झांसे में आकर किसी प्रकार की ओटीपी, एटीएम कार्ड पिन नंबर की जानकारी किसी के साथ झांसा नहीं करना है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को लगन व निष्ठा के साथ पढ़ाई करने की समझाईश भी दी। यातायात नियम, महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने कानूनों, विधिक जानकारियों से अवगत कराते हुए कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है, किसी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराए। ठगी होने पर तत्काल नकदीकी पुलिस थाना, cybercrime.gov.in अथवा हेल्पलाईन 1930 पर शिकायत दर्ज कराने को कहा।
एएसआई बबीता यादव ने छात्राओं को महिला सुरक्षा के लिए उपयोगी अभिव्यक्ति ऐप के बारे में अवगत कराया बल्कि शिक्षकों व छात्राओं को अभिव्यक्ति ऐप मोबाईल में डाउनलोड करवाया और उसके इस्तेमाल की जानकारी दी। इस दौरान प्राचार्य शंभू प्रसाद, अन्नू काण्डे, रामचंद्र प्रसाद सोनी, आरक्षक विनोद सारथी, महिला आरक्षक शिवकुमारी, स्कूल के शिक्षकगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot depo 10k
slot qris
slot spadegaming
slot pg soft
habanero slot
cq9 slot
slot garansi kekalahan bebas ip