सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती निशुल्क साइकिल वितरण हाई स्कृल दतिमा मे की गई*…..

*सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती निशुल्क साइकिल वितरण हाई स्कृल दतिमा मे की गई*…..
*सुरजपुर – न्यूज़29*…..… सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत आज शा.हाई स्कृल विद्यालय दतिमा के कक्षा नवमीं मे अध्ययनरत 11 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप मे विधायक प्रतिनिधि मोहिबुल हसन(लोलो), सहित SMP अध्यक्ष होलसाय राजवाड़े, सांशत प्रतिनिधि शंकर राजवाडे उपस्थित रहे। वही साइकिल की चाबी मिलते ही बच्चियों के चेहरे खिल उठे।
बालिकाओं ने कहा कि साइकिल मिलने से आज हम बहुत खुश हैं। स्कूल जाने-आने में जो असुविधा होती रही व आज सुविधा मिलगई,
पहले स्कृल की दूरी तय करते- करते थक जाते रहे।
लेकिन आज कांग्रेस सरकार के मुख्या के द्वारा हमे साईकल देकर हमारी मोसिबत दुर कर दिये।
पहले आने व जाने मे जो असुविधा हो रही थी इसका असर हमारे पढ़ाई पर भी पड़ता था, साइकिल मिल जाने से बहुत कुछ अच्छा होगा।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि मोहिबुल हसन ने कहा कि साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं के लिए छत्तीसगढ़ शासन से मिला यह उपहार उनकी आगे की पढाई के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
उन्होंने कहा कि विद्यालय से दूर रहने वाली और आर्थिक तंगी से जुझ रहे परिवार की बेटियो के लिए यह योजना एक बड़ा वरदान है।
इस योजना के तहत साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राएं अपने घरों से आसानी से पढाई के लिए स्कूल पहुंच सकती है। इस बीच SMP अध्यक्ष ने कहा कि सरस्वती साइकिल योजना छात्राओं के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने वरदान साबित हो रही है। खासकर दूर से आ रही ऐसी छात्राएं जो पढ़-लिखकर कुछ कर गुजरना तो चाहती थीं। लेकिन परिवार की माली हालत और घर से विद्यालय की अधिक दूरी उनकी राह में बाधा बनी हुई रहती थी।
इसी दौरान सांशत प्रतिनिधि शंकर राजवाड़े ने कहा उन सभी छात्राओं के सपनों को साकार के द्वारा योजना ने संबल प्रदान किया। कार्यक्रम में प्राचार्य चित्र कांत जायसवाल ने शाला की उपलब्धियों व भविष्य की कार्ययोजनाओं को सामने रखा। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीकांत पाण्डे के द्वारा की गई।
इस कार्यक्रम में उपस्तिथ मो. शाबिर अंसारी , भुशण बघेल, अमर साय, व शिक्षिकायें अनुभा वर्मा, लखबिंदा कौर, मन्यासु चौधरी, खुशबु दूबें, रितारानी वल्दार उपस्थित रहे।