सरगुजा कमिश्नर डॉ. अलंग ने किया प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास कल्याणपुर का औचक निरीक्षण* *पंजीयो के संधारण में किसी भी प्रकार के लापरवाही न बरतने तथा प्रविष्टि तत्काल करने के सख्त निर्देश दिए*

*सरगुजा कमिश्नर डॉ. अलंग ने किया प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास कल्याणपुर का औचक निरीक्षण*
*पंजीयो के संधारण में किसी भी प्रकार के लापरवाही न बरतने तथा प्रविष्टि तत्काल करने के सख्त निर्देश दिए*
*सूरजपुर – न्यूज़29*….. सरगुजा कमिश्नर डॉ संजय कुमार अलंग ने सूरजपुर ब्लॉक के कल्याणपुर प्री मैट्रिक बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने किचन की व्यवस्था, स्टोर रूम, बिजली, पानी, शौचालय एवं छात्रों के संख्या की जानकारी ली। उन्होंने भोजन व्यवस्था की गुणवत्ता की जानकारी ली एवं मेनू अनुसार गुणवत्ता युक्त भोजन प्रदाय करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने राशन खरीदी की बिल, भुगतान पंजी, कैश बुक का अवलोकन किया एवं छात्रावास अधीक्षक को पंजीयो के संधारण में किसी भी प्रकार के लापरवाही ना बरतने तथा प्रविष्टि तत्काल करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास परिसर, शौचालय आदि की साफ-सफाई रखने के समझाइश दी।
कलेक्टर इफ्फत आरा, जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, एसडीएम रवि सिंह, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग विश्वनाथ रेड्डी, पीएचई कार्यपालन अभियंता समर सिंह, पीडब्ल्यूडी कार्यपालक अभियंता महादेव लहरे एवं अन्य उपस्थित थे।