विकासखण्ड प्रतापपुर के 3 गांवों में 9 कार्य स्वीकृत*

*विकासखण्ड प्रतापपुर के 3 गांवों में 9 कार्य स्वीकृत*
*सूरजपुर – न्यूज़29*……. कलेक्टर कार्यालय सूरजपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड प्रतापपुर के ग्राम पंचायत पम्पापुर, केरता एवं धरमपुर में सौर ऊर्जा आधारित ड्यूल पंप पाइप वाटर सप्लाई के 9 कार्य के लिए सीएसआर मद से 89.01 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वीकृत कार्य एजेंसी अनुविभागीय अधिकारी वि.या. लाईट मशीनरी नलकूप एवं गेट उप संभाग बैकुंठपुर जिला कोरिया होगी तथा स्वीकृति का क्रियान्वयन जिला प्रशासन सूरजपुर और एसईसीएल भटगांव संयुक्त रूप से रहेंगे।