जिले के विभिन्न स्थलों पर लगा आवास चौपाल सुशासन सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित हितग्राहियों से सीधे बातचीत कर, उनकी समस्याएं सुनी गई स्वच्छता जागरूकता के लिए ग्रामीणों को किया गया प्रोत्साहित उपस्थित सचिव से कर वसूली की हुई समीक्षा लगातार लगेंगे चौपाल, अपनी समस्याओं के लिए अधिक से अधिक हों, चौपाल में शामिल

जिले के विभिन्न स्थलों पर लगा आवास चौपाल
सुशासन सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित
हितग्राहियों से सीधे बातचीत कर, उनकी समस्याएं सुनी गई
स्वच्छता जागरूकता के लिए ग्रामीणों को किया गया प्रोत्साहित
उपस्थित सचिव से कर वसूली की हुई समीक्षा
लगातार लगेंगे चौपाल, अपनी समस्याओं के लिए अधिक से अधिक हों, चौपाल में शामिल
सूरजपुर – न्यूज़29…… कलेक्टर इफ़्फत आरा के निर्देशन व जिला सीईओ लीना कोसम के मार्गदर्शन में जिले के समस्त ग्राम पंचायत में सुशासन सप्ताह के तहत् आवास के नए किस्त जारी हुए हितग्राहियों के उन्मुखीकरण सह कर वसूली कैंप व स्वच्छता जागरूकता का कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले के सभी जनपदों में चौपाल आयोजित किया गया। जनपद भैयाथान के ग्रामों का सेक्टर ग्राम पंचायत खोपा तथा ग्राम पंचायत सलका में रखा गया। जहां पर सेक्टर अंतर्गत शामिल सभी ग्रामों के, आवास निर्माण नहीं करा रहे हितग्राहियों से सीधे समीक्षा की गई। कार्यक्रम में सम्मिलित जिला समन्वयक, पीएमएवाई जी द्वारा बताया गया कि हितग्राही बिल्कुल भी देर ना करें, प्राप्त राशि का काम कराए और अगला किस्त सीधे खाते में प्राप्त करें। हाल ही में जिले के लगभग 5000 हितग्राहियों को अंतिम किस्त भी जारी की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा हितग्राहियों से संवाद कर उन्हें जल्द आवास बनाने के लिए निर्देशित किया गया। उपस्थित सचिवों को भी अंतिम रूप से लक्ष्य दिया गया।
आवास के साथ साथ स्वच्छता जागरूकता अंतर्गत स्वेच्छाग्राहियो से उनके गीले कचरे व सूखे कचरे तथा उसके संग्रहण व इसके उचित निपटान के सभी को समझाया गया। साथ ही कर वसूली के लिए, जितने भी प्रकरण लंबित है। सभी प्रकरणों को, उपस्थित करारोपण अधिकारी द्वारा विस्तार से समीक्षा किया गया। और ग्राम पंचायत में लगने वाले अनिवार्य कर, वसूली करने का समय सीमा के भीतर निर्देश दिया गया।
इसी तारतम्य में जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम पंचायत बसदेई, ग्राम पंचायत सतपता, जनपद पंचायत प्रेमनगर के नावापाराकला, जनपद पंचायत रामानुजनगर के ग्राम पंचायत लब्जी, जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम पंचायत रामकोला, ग्राम पंचायत सौतार को सेक्टर बना कर आवास का चौपाल किया गया। जिसमे संबंधित करारोपण अधिकारी, विकासखंड समन्वयक पीएमएवाई, तकनीकी सहायक पीएमएवाई, विकासखंड समन्वयक एसबीएम, कलस्टर समन्वयक एसबीएम, सरपंच,सचिव, स्वेक्छाग्राही, रोजगार सहायक व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें।