नगर पंचायत प्रेमनगर के वार्ड क्र.12 हेतु सेक्टर अधिकारी नियुक्त*

*नगर पंचायत प्रेमनगर के वार्ड क्र.12 हेतु सेक्टर अधिकारी नियुक्त*
*सूरजपुर – न्यूज़29*….. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इफ्फत आरा ने आदेश जारी कर नगर पंचायत प्रेमनगर के वार्ड क्रमांक 12 के उप निर्वाचन 2022-23 के सुचारू रूप से निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए सेक्टर प्रेमनगर, रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 12, मतदान केन्द्र भवन प्राथमिक शाला भुईहारी टिकरा, मतदान क्रमांक 01 हेतु रविशंकर सोनी अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा प्रेमनगर को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं राजेश कुजूर खण्ड स्त्रोत समन्वयक, कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेमनगर को रिजर्व रखा गया है। सभी सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र का भ्रमण कर प्रतिवेदन अपने रिटर्रिंग आफिसर को प्रस्तुत करेंगे तथा उसकी एक प्रति व्हाट्स-अप के माध्यम से उप जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजेंगे। उपरोक्त अधिकारी मतदान दलों के प्रत्येक प्रशिक्षण कार्यक्रम में आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे। मतदान की प्रक्रिया का सफल संचालन की संपूर्ण जवाबदारी सेक्टर अधिकारी की होगी।