बड़का पारा में अब नहीं रहेगी पानी निकासी की समस्या…नगर पालिका अध्यक्ष ने सड़क की ऊंचाई बढ़ाने के लिए राशि देखकर कार्य का किया शिलान्यास………

सूरजपुर– नगर के वार्ड क्रमांक 17 बड़कापारा मोहल्ला में पानी निकासी की समस्या से जूझ रहे स्थानीय नागरिकों को निजात दिलाने के उद्देश्य से विवादित मार्ग का निर्माण कार्य नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि प्रवेश गोयल, स्थानीय पार्षद कुसुमलता सुरेंद्र राजवाड़े, पार्षद अजय सोनवानी, एल्डरमैन मधुसूदन साहू एवं अन्य प्रतिष्ठित जनों की उपस्थिति में शुरू कराया गया…
गौरतलब है कि नगर के वार्ड क्रमांक 17 बड़कापारा के निचले मोहल्ले में सड़क की ऊंचाई कम होने के कारण पूरी बस्ती में पानी भर जाता था। यह स्थिति पूरे वर्ष भर तो रहती ही थी, बरसात के दिनों में तो लोगों का आवागमन ही अवरूद्ध हो जाता था। कुछ लोगों के द्वारा पानी निकालने के लिए जगह नहीं दी जाने पर राजस्व विभाग ने शासकीय जमीन खाली करवाकर पानी निकासी की व्यवस्था अस्थाई रूप से की थी लेकिन तकनीकी जानकारों की सलाह पर नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल ने सड़क की ऊंचाई बढ़ाने के प्रस्ताव को हरी झंडी देते हुए 8 अगस्त को जोनल के माध्यम से डब्ल्यू एम एम एवं सीसी रोड का निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। सड़क की ऊंचाई बढ़ने से लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं होगी और अस्थाई नाली बनाने से जल का ठहराव भी इस बस्ती में नहीं होगा। शिलान्यास के दौरान नगर के प्रतिष्ठित अनिरुद्ध बैगा, उपयंत्री बसंत जयसवाल, रामचंद्र देवांगन, दूध लाल, हरि नारायण साहू समेत स्थानीय गणमान्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
*नाली के लिए मिली 10 लाख की स्विकृति..*
पानी निकासी के स्थाई समाधान के लिए नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल एवं वार्ड पार्षद कुसुमलता राजवाड़े व अन्य जनप्रतिनिधियों की कोशिश से 15वें वित्त मद से 10 लाख रुपए की स्वीकृति शासन स्तर पर प्राप्त हो गई है जिसका निर्माण कार्य यथाशीघ्र शुरू कराया जाएगा।