आदिवासी महिला की जमीन को धोखाधड़ी कर दलालों ने किया खरीद फरोख्त,,अब न्याय की राह तकती बहनें ,,

सूरजपुर– सरगुजा के लखनपुर और सूरजपुर पर्री निवासी आदिवासी 5 महिलाओ की भूमि को सूरजपुर के भूमि दलालों ने धोखाधड़ी कर खरीद बिक्री करने का मामला सामने आया है,, दरअसल 5 महिलाओं ने सूरजपुर कोतवाली में शिकायत कर गुहार लगाया है कि सूरजपुर के पांच लोगों ने पीड़िताओं की भूमि को अवैध तरीके से अधिकारियों की सांठ गांठ कर बेच दिया है जहा पीड़िताओं ने आरोप लगाया है कि गौतम सिंह, सहित पाँच जमीन दलालों ने बहला फुसला कर पहले जमीन का लीज बनवाया और फिर उसे बेच दिया,, जहा पीड़िता ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस को लिखित में दिए है,,वहीँ कोतवाली पुलिस भी दस्तावेज अवलोकन पश्चात कार्यवाही करने की बात कहते दिखे,,हलाकि पूरे मामले को निबटाने के लिए दलाल भी अधिकारियों से सेटिंग में जुटे है,,ऐसे में तेज तर्रार एसपी भी कितने देर खामोश रहते है यह तो देखने वाली बात होगी,,