आज ही आवेदन – आज ही निदान दिव्यांग को मिला ट्राई साइकिल

आज ही आवेदन – आज ही निदान
दिव्यांग को मिला ट्राई साइकिल
सूरजपुर – न्यूज़29….. 52 वर्षीय दिव्यांग समरजीत आत्मज रामप्रसाद, ग्राम-चन्द्रपुर, जनपद पंचायत सूरजपुर निवासी ने आज समाज कल्याण विभाग में ट्राई साइकिल के लिए आवेदन किया और उसके आवदेन का निराकरण आज ही हो गया। समरजी को दिव्यांग होने के कारण चलने-फिरने तथा एक स्थान से दूसरे स्थान आने-जाने में परेशानी का सामना कर पड़ रहा था। उन्होंने जिला पंचायत कार्यालय पहुंच कर ट्राई साइकिल के लिए आवेदन किया, जिला पंचायत सीईओ ने तत्काल संज्ञान लेते हुए समाज कल्याण विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। उप संचालक समाज कल्याण बेनेदिक्ता तिर्की ने आवेदन जांच कर हितग्राही के पात्रतानुसार सामान्य ट्राई सायकिल मुहैया करायी। जिसे आज जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम ने जिला पंचायस सदस्य बिहारी कुलदीप की उपस्थिति में समरजीत को ट्राई साइकिल प्रदाय किया। इसके लिए समरजीत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शासन, जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया है।