युवा दिवस के उपलक्ष में भाजयुमो ने कराया मैराथन -.

0
Spread the love

युवा दिवस के उपलक्ष में भाजयुमो ने कराया मैराथन -.

सुरजपुर – न्यूज़ 29…….भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय व प्रदेश संगठन के आह्वान पर राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर यंग इंडिया रन कार्यक्रम के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन भाजयुमो जिला सूरजपुर ने संपन्न कराया जिसमें महाविद्यालय के छात्र विद्यालय के छात्र व युवा गण सम्मिलित हुए दौड़ का कार्यक्रम सुबह 8:00 बजे से मुख्यालय के माता कर्मा चौक से प्रारंभ किया गया जिसमें सर्वप्रथम भाजपा जिला अध्यक्ष भाजयुमो जिला अध्यक्ष समेत अतिथियों व राष्ट्रीय खिलाड़ी अखिलेश द्वारा भाजपा का झंडा दिखाकर दौड़ प्रारंभ कराया धावकों ने दौड़ लगाते हुए पुराना बस स्टैंड थाना चौक के सामने दौड़ को समाप्त किया गया जिसमें निर्णयको द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान के प्रतिभागियों के नाम अंकित किया । ततपश्चात भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती ने कार्यक्रम के अतिथियों कार्यकर्ताओं और कार्यक्रम को संपन्न कराने वाले युवा वाह को का स्वागत स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि निश्चित ही युवा ही भारत देश के भविष्य हैं इनके गति से हमारा देश और भी मजबूत तरीके से आगे बढ़ेगा कई युवा योद्धाओं ने देश को आजादी दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है ठीक उसी प्रकार से युवा जो संकल्प के साथ काम करता है आप सभी यंग इंडिया रन कार्यक्रम के तहत सहभागिता निभाएं और राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम को सफल बनाए आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं ।कार्यक्रम के प्रभारी नवनियुक्त भाजयुमो के प्रदेश मंत्री अंकुश सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा यह वह देश के भविष्य हैं आने वाले समय में देश किस गति की ओर जाएगा उस में निर्णायक भूमिका युवाओं की रहने वाली है आप सभी भारतीय जनता युवा मोर्चा के यंग इंडिया रन कार्यक्रम के तहत इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए इसके लिए आभार व्यक्त करता हूं मंच पर बैठे समस्त अतिथियों को प्रणाम करते हुए इनके मार्गदर्शन की चेष्टा करता हूं ताकि इनके मार्गदर्शन से सूरजपुर के युवा और भी उत्साह ऊर्जा के साथ राष्ट्र हित में काम करने को लालायित रहे भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद करते हुए कहा की युवा निश्चित ही एक क्रांति का रूप है युवाओं ने जिस चीज को ठान लिया उस चीज को कर दिखाया आप सभी भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले हो रहे कार्यक्रम में अपने आप को प्रतिभागी बनाकर कार्यक्रम को और भी उत्साह के साथ सफल बनाया है आप सभी रक्षित में काम करके भारत को विश्व गुरु बनाने में अपना योगदान दें जिस प्रकार से आज जीवा दिवस के अवसर पर विवेकानंद जी की जयंती मनाई जाती है उन्हीं के नाम पर हमारे देश के सूची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का नाम भी पड़ता है निश्चित ही इन दोनों नरेंद्र ने देश को विश्व पर ऊंचा रखने का काम किया है भाजयुमो के पूर्व प्रदेश महामंत्री नगर पालिका उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा आप जिस बैनर तले कार्यक्रम के प्रतिभागी बने हैं राष्ट्र निर्माण करने की बागडोर संभालने में युवा मोर्चा का अहम योगदान है और आप सभी कहीं ना कहीं देश को आगे ले जाने में अपना अहम योगदान देते हैं चाहे संघर्ष करता हुआ आदमी ही क्यों ना हो जब देश का प्रधानमंत्री बन कर देश के विकास के बारे और उन्नति के बारे में सोचता है निश्चित ही वह देश को आगे लेकर के जाएगा उस में युवाओं की अहम भूमिका होगी आप सभी कार्यक्रम के प्रतिभागी बने इसके लिए बहुत-बहुत आभार। कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो महामंत्री दुर्गा गुप्ता व सावन गोयल ने किया। तत्पश्चात प्रतिभागियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सूरज देवांगन तेलसरा को व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले रमेश सिंह शिवपुर प्रेमनगर और तृतीय स्थान सोनू पैकरा झिलमिली भैयाथान को चयनित किया गया और अन्य धावकों के लिए सांत्वना पुरस्कार वितरित किया गया कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल भाजयुमो प्रदेश मंत्री अंकुश सिंह खैरवार पूर्व प्रदेश भाजपा जिला मंत्री संदीप अग्रवाल महामंत्री रितेश गुप्ता भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल जय महामंत्री अरविंद मिश्रा आनंद सोनी महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शांति सिंह महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सरोज साहू अनिता मिश्रा भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सूरज सेठी यशवंत सिंह महामंत्री सावन गोयल दुर्गा गुप्ता सर कोषाध्यक्ष सुमित साहू मंत्री राजेश साहू प्रचार प्रसार प्रमुख धन कुमार पैकरा कन्या शक्ति संयोजिका आशा मिश्रा भाजयुमो मंडल अध्यक्ष किशन देवांगन सुरेश सोनी कैलाश देवांगन अवनीश सिंह दौलत प्रताप सिंह शांतनु सिंह चौहान संस्कार अग्रवाल जीतू मानिकपुरी तिलक राजवाड़े हरिनारायण यादव संजू सोनी राकेश महाराज नितिन सोनी रंजन सोनी विकास साहू अंकित सिंह चौहान सुरजीत कुमार मनीष यादव अभय जायसवाल संजय सोनपाकर हिमांशु अमन सोनावती अनिल साहू राजा बृज पैकरा कुंदन मंडल तुलेश्वर संजू साहू सागर अभिषेक विकास राजवाड़े रामू मोहन देवांगन अस्तिका शंकर संतोष यादव मनोज रविशंकर दिलीप विंध्या शेखर दुबे विनोद देव शरण दीपक लोकनाथ बैगा रोहित साहू समेत सैकड़ों युवा और स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग व यातायात विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot depo 10k
slot qris
slot spadegaming
slot pg soft
habanero slot
cq9 slot
slot garansi kekalahan bebas ip