नेतृत्व संगम का एक माह का प्रशिक्षण सम्पन्न

0
Spread the love

नेतृत्व संगम का एक माह का प्रशिक्षण सम्पन्न

सुरजपुर – न्यूज़ 29…….राष्ट्रीय नेशनल कांग्रेस के द्वारा नवम्बर मे 10 दिवस घटप्रभा कर्नाटक , दिसम्बर मे 10 दिवस सेवाग्राम वर्धा महाराष्ट्र , जनवरी मे 10 दिवस सोहना हरियाणा मे कुल 30 दिवस का समापन सोहना हरियाणा मे 11जनवरी 2023 को हुआ । प्रशिक्षण मे देशभर के 17 राज्यों से कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हो कर प्रशिक्षण प्राप्त किये । सभी को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र दिया गया । प्रशिक्षण मे देश को आजादी से पूर्व से आज तक समझना , कांग्रेस को समझना पार्टी के लिये अपना दायित्व समझना देश के अंतिम पंक्ति के लिये काम करना । संविधान के रक्षा के लिये शपथ बद्ध होना आदि अनेक विषयों पर जानकारी विषेसज्ञों के द्वारा जानकारी प्राप्त हुआ । सबसे बडी बात पुरे देश से आये साथियों से एक अटूट परिवारीक रिस्ता बना । पुरे संगम साथियों को देश के लिये एक होकर काम करने का राष्ट्रीय नेशनल कांग्रेस ने हमें एक बेहतरीन मौका दिया । और अपरचित जानकारीयों से हमे परिचय कराया । हमे हर जगह के कृषि को समझने का मौका मिला लोगों के रहन सहन को समझने का मौका मिला , राजस्थान के एक पंचायत मे संगम जन समस्या निवारण शिविर आयोजित कराने का अवसर प्राप्त हुआ । कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार । और सभी संगम साथियों का आभार कि हमें इतने बडे परिवार के साथ मीलकर काम करने का मौका मिला और ये परिवार निरंतर बढता जायेगा । प्रशिक्षण मे मेन कांग्रेस , यूथ कांग्रेस , महिला कांग्रेस , राजीव गांधी पंचायती राज संगठन , एन. एस. यू. आई के कांग्रेस सदस्यों ने हिस्सा लिये । संगठन का आभार कि मुझे भी अति विशेष प्रशिक्षण मे भाग लेने का मौका दिये।
गुलखान
राष्ट्रीय सचिव
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot depo 10k
slot qris
slot spadegaming
slot pg soft
habanero slot
cq9 slot
slot garansi kekalahan bebas ip