ग्राम पंचायत दुरती एवं सेन्धोपारा में पुर्नवास एवं रोजगार उपलब्ध कराने बैठक आयोजित

ग्राम पंचायत दुरती एवं सेन्धोपारा में पुर्नवास एवं रोजगार उपलब्ध कराने बैठक आयोजित
सूरजपुर – न्यूज़ 29….. अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर के जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत में 27 जनवरी 2023 को तथा ग्राम पंचायत सेन्धोपार में 30 जनवरी 2023 को दोपहर 12.00 एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के महामाया ओसीपी परियोजना हेतु अर्जित भूमि के एवज में कोल इण्डिया एवं पुर्नस्थापना निती 2012 के अनुसार प्रभावित भूस्वामियों को रोजगार उपलब्ध करोन हेतु बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में समस्त प्रभावित ग्रामवासी, संबंधित ग्राम पंचायत, सरपंच, सचिव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, पटवारी को उपस्थित होना अनिवार्य है।