इलाज के लिए लोन लेने गए शिक्षक की मौत से परिजन सदमे में
भैयाथान घटना मंगलवार को भैयाथान में हुई है।बताया गया है कि ग्राम डबरीपारा स्कूल में पदस्थ शिक्षक रामचरण सिंह जो देवनगर के रहने वाले है वे आज अपने पुत्र के साथ भैयाथान बैंक में लोन लेने गए।कार से गये शिक्षक का पुत्र पिता को कार में ही छोड़ बैंक में दस्तावेज लेकर गया और वहां से औपचारिकता कर लौटा तो पिता की हालत खराब थी जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।बताते है कि रामचरण इन दिनों अस्वस्थ चल रहे थे लिहाजा वे इलाज के लिए बैंक से लोन लेने गए थे।जहाँ इस हादसे से परिजन सदमे में है।