सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर घायल एक की हालत नाजुक तीनो को मेडिकल कालेज अम्बिकापुर भेजा गया.

सूरजपुर–भटगांव/ सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं,जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है.भटगांव से सटे गावं बरपारा का निवासी संजय राजवाड़े पिता तिलक राजवाडे उम्र 25 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल में मां रामेश्वरी देवी पति तिलक राजवाडे तथा पुत्री माही राजवाड़े को लेकर के भटगांव सीएसपी की ओर से अपने गांव बरपारा जा रहा था तभी स्टेडियम के निकट डीजल पंप चौक पर विपरीत दिशा तेज रफ्तार की सिल्वर रंग की इनोवा गाड़ी में इन्हें जबरदस्त टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी तेज थी कि यह लोग उड़ते हुए 20 दूर मोटरसायकल सहित गिरे. टक्कर मारते हुए तेज रफ्तार इनोवा वहाँ से फरार हो गया. तीनों घायलों को राहगीरों ने एम्बुलेंस बुला कर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव में पहुंचाया जहां पर डॉक्टर मनोज यादव ने उनका उपचार किया और बताया कि रामेश्वरी देवी पति तिलक 45 वर्ष के दोनों पैर टूट चुके हैं सर में और सीने में गहरी चोट है उसकी स्थिति बहुत नाजुक है उसे तत्काल आईसीयू में शिफ्ट करने की जरूरत है,संजय राजवाडे के पैर सिर और चेहरे में चोट आई है तथा ढाई वर्षीय माही राजवाड़े की एक उंगली कट गई है.सूचना पर पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर के फरार सिल्वर रंग की इनोवा गाड़ी को खोज रही है.जिसके पीछे छत्तीसगढ़ शासन लिखा हुआ है.