सुदूर बिहारपुर में खुला सुपोषण केन्द्र एनआरसी सेंटर से कुपोषित बच्चे होंगे सुपोषित

0
Spread the love

सुदूर बिहारपुर में खुला सुपोषण केन्द्र

एनआरसी सेंटर से कुपोषित बच्चे होंगे सुपोषित

सूरजपुर – न्यूज़29…… आज जिले के दूरस्थ क्षेत्र बिहारपुर में सुपोषण केंद्र का औपचारिक शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े द्वारा किया गया, उल्लेखनीय है कि बिहारपुर क्षेत्र जिला मुख्यालय से लगभग150 किलोमीटर दूर है। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र के कमजोर बच्चे समुचित इलाज हेतु विशेष पोषण केंद्र भैयाथान नहीं आ पाते थे। इनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रबेश सिंह सिसोदिया की विशेष मांग पर पहल करते हुए कलेक्टर इफत आरा ने स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह को विगत 2 माह पूर्व बिहारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष पोषण आहार केंद्र शुरू करने हेतु निर्देशित किया था। कलेक्टर ने जिला खनिज न्यास निधि से आवश्यक राशि की उपलब्धत कराई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कमजोर बच्चों का चुनाव कर प्रतीक्षा सूची तैयार की गई। जिसमें बिहारपुर क्षेत्र के आसपास के सभी कमजोर बच्चों को अब चिकित्सक की निगरानी में इस केंद्र में रखा जाएगा एवं आवश्यक उपचार के साथ पौष्टिक आहार जो विश्व स्वास्थ्य संगठन के मापदंड अनुसार अति गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए निर्धारित की जाती है उपलब्ध कराया जाएगा। इस विशेष। पोषण आहार केंद्र के माध्यम से इस सुदूरवर्ती क्षेत्र के सभी कमजोर बच्चों को सुपोषित होने का शुभ अवसर प्राप्त होगा। निसंदेह प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का ही प्रतिफल है कि जिले में विगत 4 साल में 16000 से अधिक बच्चे सुपोषित हुए हैं। इस अभियान को सफल बनाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री के मनसानुरूप जिला प्रशासन सतत् प्रयत्नशील है। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला अधिकारी को इस केंद्र के शतप्रतिशत संचालित करने हेतु निर्देशित किया है जिससे सभी पात्र हितग्राहियों को समय सीमा के भीतर सुपोषित किया जा सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उक्त केंद्र के शुभारंभ को बिहारपुर जैसे क्षेत्र में सुपोषण के विरुद्ध अभियान हेतु मील का पत्थर कहा गया है। क्षेत्रवासियों ने इस योजना के लिए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का तथा केंद्र के शुभारंभ हेतु विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े व कलेक्टर का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot depo 10k
slot qris
slot spadegaming
slot pg soft
habanero slot
cq9 slot
slot garansi kekalahan bebas ip