शाला प्रबंधन समिति विशेष तृतीय बैठक संपन्न राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लिया गया शपथ

0
Spread the love

शाला प्रबंधन समिति विशेष तृतीय बैठक संपन्न

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लिया गया शपथ

सूरजपुर न्यूज़29……. राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के निर्देश एवं जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर के आदेशानुसार तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला शिवपुर में शाला प्रबंधन समिति की विशेष तृतीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे शिक्षक मंजू सिंह ने शासन द्वारा तैयार एजेंडा समिति को बताते हुए कहा की आज की चर्चा एफ एल एन परिचय, माता उन्मुखीकरण, गुणवत्ता सोशल आडिट, बेसलाइन मूल्यांकन अर्द्ध वार्षिक परीक्षा, बजट का उपयोग, शाला विकास योजना, अनुपस्थित कमजोर बच्चों पर रणनीति, उपचारात्मक शिक्षा, पुस्तकालय उपयोग, सुरक्षा आडिट, गणतंत्र दिवस आयोजन तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर चर्चा की गई। शाला के शिक्षक योगेश कुमार साहू के द्वारा समिति के सदस्यों को शाला भ्रमण कराया गया। सदस्यों ने शाला रंग रोगन, प्रिंट रिच, दीवार लेखन, बाहरी वातावरण, मध्यान्ह भोजन, गार्डन, पेयजल व्यवस्था, मुस्कान पुस्तकालय तथा शाला संसाधनों का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त किया। शाला शैक्षिक गुणवत्ता का अवलोकन कर अर्द्धवार्षिक परीक्षा बेसलाइन मूल्यांकन परिणाम की जानकारी दी गई। एफ एल एन शिक्षा संचालन शाला में किया जा रहा है। शाला में इस वर्ष आये बजट का उपयोग विभिन्न मदों में किया गया तथा शेष राशि के खर्च की योजना बनाई गयी। अनुपस्थित बच्चों के उपस्थिति के लिए समिति के सदस्यों ने बच्चों के घर शिक्षक के साथ जाने का फैसला किया जिससे पालकों को समझाइश दे सकें। कार्यक्रम में प्रतिनिधियों के स्वल्पाहार कराया गया और राष्ट्रीय मतदाता दिवस का सभी समिति के सदस्यों शिक्षकों को शपथ दिलाया गया। बैठक में गणतंत्र दिवस के दिन शासन द्वारा जारी आदेश के तहत ध्वजारोहण पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं कराने का प्रस्ताव लिया गया। शाला प्रधान पाठक ओम प्रकाश वर्मा ने पालकों सदस्यों से छात्र छात्राओं को नियमित शाला भेजने व घर पर अभ्यास कार्य कराने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान बैठक में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तमन्ना खातून, आमना खातून, जुलेखा, उरेसा, सुबसो बाई, विजया कुमारी, मुन्नीबाई, शांति, रिन्कू, पियारो बाई, सीता, प्रताप सिंह, अनिल सिंह, प्रधानपाठक ओमप्रकाश वर्मा, मारिया गोरैति कुजूर, शिक्षक योगेश साहू, मंजू सिंह, रामनिवास साहू, अमर साय एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot depo 10k
slot qris
slot spadegaming
slot pg soft
habanero slot
cq9 slot
slot garansi kekalahan bebas ip