प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के दो दर्जन हितग्राहियों को गिरीश गुप्ता ने किया सम्मानित

-;
सूरजपुर ग्राम पंचायत अघिना मे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के दो दर्जन से ज्यादा हितग्राहियों को गिरीश गुप्ता किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एंव भाजपा नेता सरफुदिन, शिवचंद कुजुर, फिरोज खान,रूस्तम खान ने भाजपा पट्टा एवं श्रीफल से सम्मानित किया। गिरीश गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि 1 साल में तीन बार कुल ₹2000 के जरिए केंद्र सरकार किसानों को ₹6000 अदा करती है किसानों के दुख दर्द को भाजपा ही जानती है,मैं भी एक किसान का बेटा हूँ, मोदी जी किसानों के सुख दुःख को गहराइयों से समझा हैं तभी तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना है इस योजना के तहत सभी किसानों को न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रतिवर्ष ₹6000 मिल रहा है यह योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है, प्रतिवर्ष प्रत्येक किसान को तीन किस्तों में भुगतान किया जाता है, और सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा हो जाती है हमारे छोटे किसान भाइयों के लिए यह योजना अत्यंत उपयोगी है सिद्ध हुई है, हम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल से आभार व्यक्त करते हैं सम्मानित होंने वाले किसान पितांबर राम, बिगन राम राजवाड़े, महेंदल राजवाडे, हीराराम, गोपाल राम, जीरजोधन, सोनूराम ब्रिजराम, रूपनारायण, सभापति, सोमार साय सहीत अन्य किसान उपस्थित थे । ज्ञात हो कि गिरीश गुप्ता जब से भाजपा किसान मोर्चा मे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनें हैं नवाचार के माध्यम से भाजपा बोट बैंक के लिए लगातार जनसम्पर्क कर रहें हैं एवं भाजपा के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं का होसला बढा रहे हैं । निश्चित ही आने वाले समय में भाजपा के पक्ष में वरदान साबित होगा ।