परम पूज्य सदगुरुदेव *श्री सतपाल जी महाराज* की प्रेरणा से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानव उत्थान सेवा समिति सदस्यों के द्वारा मिशन एजुकेशन के तहत गरीब बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ,आइसेक्ट कंप्यूटर एजुकेशन ,टैक्सी चालकों ,अधिवक्ता संघ ,समाजसेवी मारवाड़ी संस्कृति महिला संघ, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ,नगर पालिका परिषद सूरजपुर इत्यादि स्थानों पर मिशन एजुकेशन का डोनेशन बॉक्स लगा कर शिक्षण सामग्री, कॉपी पेन रबड़ शीश पेंसिल पाठ्य सामग्री इकट्ठा कर जरूरतमंद बच्चों के लिए डोनेट कराया गया

जिससे गरीब बच्चों का पढ़ाई सुचारू रूप कराया जा सके
समिति के सदस्यों द्वारा अपने काम काज जो को ध्यान में रखते हुए समय निकाल के जरूरतमंद बच्चों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने का अभिमान चला रहे हैं मिशन एजुकेशन के द्वारा शिक्षण सामग्री वितरण पूरे भारत में 5 अगस्त से 10 अगस्त तक चलाया जा रहा है
इसी कड़ी में सूरजपुर जिले के प्राथमिक शाला गांगीकोट खास में 50 बच्चों को, प्राथमिक शाला खोपा में 47 बच्चों को, प्राथमिक शाला नरकालों में 68 बच्चों को परम पूज्य महात्मा अर्पणा बाई जी एवं मान्यता बाई जी के कर कमलों के द्वारा शिक्षण सामग्री वितरित किया गया
आज दिनांक 10 -8 -2022 को शासकीय बालक प्राथमिक शाला मानपुर में 40 बच्चों को शासकीय कन्या प्राथमिक शाला मानपुर में 49 बच्चों को नगर पालिका अध्यक्ष सूरजपुर के के अग्रवाल जी ,वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रवेश गोयल जी एवं जनपद सदस्य श्रीमती राम बाई जी के कर कमलों से वितरित किया गया
सूरजपुर जिले के 260 बच्चे शिक्षण सामग्री से लाभान्वित हुए
मिशन एजुकेशन से जुड़े सदस्यों के द्वारा प्राइवेट स्कूल ,सरकारी संस्थान में जाकर गरीब बच्चों के लिए पाठ्य सामग्री डोनेट करने के लिए प्रेरित करते हैं और उन संस्थाओं के अनुमति से डोनेशन बॉक्स लगाते हैं जिसमें संपन्न परिवार के छात्र-छात्राओं एवं संस्थाओं के कर्मचारियों के द्वारा बॉक्स में कॉपी पेन रबड़ पेंसिल आदि डोनेट करते हैं इससे प्राप्त पाठ्य सामग्री का वितरण जरूरतमंद बच्चों को किया जाता है
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राम अधार सोनवानी प्रधान पाठक, श्री अभिमन्यु सिंह प्रधान पाठक ,श्री जितेंद्र कुमार साहू जी शिक्षक, श्रीमती सईदा बानो अंसारी शिक्षक, श्रीमती मधु वैश्य शिक्षक श्रीमती राम बाई जनपद सदस्य महोदर राम सेवक राम धर्मजीत मोती लाल सिंह रूद्र प्रताप छत्रपाल परमानंद गुलाबचंद लालचंद सहदेव लालचंद राजाराम, राजवाड़े जीतराम छत्रपाल बाबूलाल राजु रामएवं अन्य लोगों के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया