मोदी राज में आम जनता की आवाज उठाना भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना गुनाह हो गया है, पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत में काहा तुलसी यादव ने

सुरजपुर – न्यूज़29….. भारतीय युवा कांग्रेस के पोस्टकार्ड अभियान जवाब दो मोदी जी का बुधवार रामानुजनगर रेस्ट हाउस में विमोचन किया गया।
जिला कांग्रेस के महामंत्री तुलसी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संबोधित करते हुए कहा की दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में आज आम आदमी की आवाज उठाना भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना गुनाह हो गया है।
देश के प्रमुख विपक्षी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं चार बार के सांसद राहुल गांधी जब संसद के अंदर बात करते हैं , तो उनको बोलने नहीं दिया जाता।
उनका माइक बंद कर दिया जाता है सत्तारूढ़ दल के सांसद बहुमत के अतिवादी चरित्र का प्रदर्शन करते हुए ,संसद की कार्यवाही नहीं चलने देते हैं। केंद्रीय मंत्री अपने पद की गरिमा को तार-तार करते हुए, अर्नगल बयान बाजी करते हैं और जब इन सब से भी राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी और विपक्ष की आवाज को नहीं दबा पाते हैं , तब एक और षड्यंत्र रचा जाता है राहुल गांधी की संसद सदस्यता को समाप्त करने को पूरे घटनाक्रम का सिलसिलेवार ब्यौरा हम आपके समक्ष रख रहे हैं ।
आप खुद विचार कीजिए और देखें इस देश के लोकतंत्र को किस प्रकार नष्ट किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राहुल गांधी के द्वारा 3 सवाल पूछी गई थी ।
अडानी और मोदी की मित्रता के संबंध में तीन प्रश्न पूछे गए हैं।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या कर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में कांग्रेस पार्टी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है, इसी तरह सूरजपुर जिले के रामानुजनगर ब्लॉक में कांग्रेस महामंत्री तुलसी यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस अभियान के तहत जिला मुख्यालयों तथा विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली आवास पते पर पोस्टकार्ड पत्र भेजेगी पोस्टकार्ड में अडानी और मोदी के मित्रता के संबंध में।
राहुल गांधी के ऊपर यह सारी कार्यवाही क्यों की गई।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की दुखती रंग पर हाथ रख दिया,
उन्होंने मोदी के निकट सहयोगी अदानी के घोटाले बाजी और अडानी मोदी के गठबंधन पर आवाज उठाया राहुल गांधी ने 2 सवाल पूछे थे।
क्या अदानी की सेल कंपनियों में 20,000 करोड रुपए या तीन मिलियन डॉलर है। तथा यह पैसा कहां से आया इसमें एक चीनी नागरिक शामिल है।
वहीं दुसरा सवाल प्रधानमंत्री मोदी का अदानी से क्या रिश्ता है राहुल गांधी ने रक्षा उद्योग के बारे में , हवाई अड्डा के बारे में ,श्रीलंका में दिए गए बयानों के बारे में , बांग्लादेश में दिए गए बयानों के बारे में , ऑस्ट्रेलिया में स्टेट बैंक भारत के चेयरमैन के साथ नरेंद्र मोदी अडानी बैठने के दौरान एक बिलियन डॉलर का ॠण स्वीकृत किया गया था।
यह सबूतों के साथ सवालों का दूसरा सेट था,
मोदी सरकार ने सवाल का जवाब तो नहीं दिया उल्टे राज्यसभा से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण से अडानी घोटाले के महत्वपूर्ण अंश और राहुल गांधी के भाषण को लगभग पूरी तरह से संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया गया।
तथा राहुल गांधी पर भाजपा के मंत्रियों द्वारा हमला किया गया,
लोकसभा अध्यक्ष को राहुलगांधी ने दो लिखित अनुरोध किया,
कि उनको संसद में जवाब देने दे इसके बाद तीसरी बार अध्यक्ष से मीटिंग भी की पर तीन अनुरोध के बावजूद अध्यक्ष ने सांसद में राहुल गांधी को बोलने का और सर देने से इनकार कर दिया इससे साफ पता चलता है कि पीएम मोदी नहीं चाहते कि अडानी के साथ उनके रिश्ते का पर्दाफाश हो।
ऐसे ही 13 अप्रैल 2019 को कर्नाटक के कोलार में चुनावी भाषण देते हैं, राहुल गांधी ।
वहीं 16 अप्रैल 2019 को बीजेपी विधायक पूर्णश मोदी ने गुजरात के सूरत में शिकायत दर्ज कराई।
तथा 7 मार्च 2020 को शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत पर गुजरात उच्च न्यायालय से रोक लगाने की मांग की जिससे माननीय न्यायालय ने रोक लगा दी।
7 फरवरी 2023 को राहुल गांधी ने लोकसभा में अदानी और पीएम मोदी के रिश्तो पर सवाल उठाते हुए भाषण दिया।
फिर 16 फरवरी 2023 को शिकायतकर्ता ने गुजरात उच्च न्यायालय से शिकायत पर रोक लगाने संबंधी अपने अनुरोध को वापस ले लिया।
27 फरवरी 2023 को निचली अदालत में सुनवाई फिर से शुरू हुई ।
23 मार्च 2023 को अदालत ने राहुल गांधी को दोषी ठहराया और अधिकतम 2 साल की सजा सुनाई।
24 मार्च 2023 लोकसभा सचिवालय ने 24 घंटे के भीतर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी।
साथ ही कहा कि हम न्यायिक प्रक्रिया पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
आगे हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के 3 दिन के अंदर लोकसभा के गृह सहमति ने मकान खाली करने के लिए 30 दिन का नोटिस दे दिया।
यह सारी कार्यवाही यह बताने के लिए, जरूरी है , कि कांग्रेस महामंत्री तुलसी यादव ने कहा कि यह सिर्फ राहुल गांधी या केवल कांग्रेस पर प्रहार नहीं है ।
यह आक्रमण देश के समुचे विपक्ष पर है यह देश की 135 करोड़ जनता की आवाज दबाने की साजिश है , राहुल गांधी ने विपक्ष के सबसे प्रभावशाली नेता है ।
जब उनकी सदस्यता रद्द कर सकते हैं उनकी आवाज को दबाने के लिए हथकंडे अपना सकते हैं , तो आम आदमी की क्या बिसात है भारत के प्रजातंत्र में तानाशाही का प्रादुर्भाव है कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है,
हम जनता के बीच जाएंगे देश के हर गली, मोहल्ले ,चौक ,चौराहे, को संसद बनाएंगे , आप हमारी आवाज कहां-कहां रोकोगे।