नक्सली मुडभेर मे शहिद हुये जवानो के परिजनों को फलदान, साल, तिरंगा झंडा देकर शिक्षा मंत्री के द्वारा संम्मानित किया गया……

आज सुरजपुर जिले मे पुलिस विभाग के द्वारा हमर तिरंगा के तहत नक्सली मुडभेर मे शहीद पुलिस परिवारों को शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय टेकाम के हाथो सम्मान किया गया ।
इस कार्यक्रम का आयोजन पुलिस विभाग के कप्तान के मार्ग दर्शन मे किया गया, इस कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शिरकत किया वही जिले मे चार शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित कर तिरंगा, झंडा ,साल व फल भेंट किया जहा कार्यक्रम में कलेक्टर , एसपी समेत पुलिस अधिकारी कर्मचारी , स्थानीय जनप्रतिनिधि व आम नागरिक भी मौजूद रहे।
वही पुलिस विभाग व स्कृली छात्र-छात्राओ ने देर शाम तक देशभक्ति के कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जहा शिक्षा मंत्री ने आजादी के 75 वे वर्षगांठ पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं देते हुये कहा की 15 अगस्त साथ ही हर घर तिरंगा लगाने की अपील किए,, वही प्रदेश के सभी स्कृलों में 30 अगस्त तक आजादी के 75 वे वर्षगांठ पर्व में कई उत्साह वर्धन कार्यक्रम कराने की बात करते हुये कहा गया की हम सब मिल कर एक साथ झंठा फहरायेगे स्कृलो, आगन बाडी, अस्पताल, आपिस, चौक, चौराहो पर हर मदरसा सहीत हर घर , गली चौराहो पर सिर्फ हमारा तिरंगा झंडा ही लहरते नजर आयेगा और हम अपना हिन्दुशतान मे हिन्दुशतानी रहने का फर्ज निभायेगे।