जमीन रजिस्ट्री को लेकर जबरन भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं के द्वारा कांग्रेस नेता पर लगाए आरोप प्रत्यारोप विक्रेता को बहका कर.

सुरजपुर – न्यूज़29…… प्रतापपुर विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम सतिपारा निवासी सालिक राम ने भाजपा नेताओं के बहकावे में आकर किया थाना चदौरा में एक लिखित शिकायत ।
शिकायत पत्र में केवरा निवासी अब्दुल रहमान के द्वारा शराब पिलाकर जबरन जमीन रजिस्ट्री करा लिया है,
वहीं दूसरे पक्ष से बात करने पर पता चला कि उसे कोई शराब पिलाकर या जबरदस्ती जमीन रजिस्ट्री नहीं कराया गया है, ना ही मैं उसके घर गया हूं , जमीन खरिदी को लेकर शालिक राम ने मेरे पास घर में आकर कहा कि मुझे मेरे बच्चो के द्वारा मारपीट कर रहे हैं।
मैं अपना जमीन बेच रहा हूं आप लोग खरीदोगे कह कर जमीन के संबंधित पैसा लेन देन शुरू किया।
तथा अब्दुल रहमान ने शालिक राम से पुछा कि कोई बाद विवाद तो नहीं है, बाद विवाद होगा तो मैं जमिन नहीं खरिदुगा।
तब जाकर शालिक राम ने बोला कि मेरा जमिन है, मैं आप नहीं लोगे तो किसी और को दे दुंगा।तब जाकर अब्दुल रहमान ने आसपास के कुछ लोगों को बुलाकर कहा कि शालिक अपना जमिन बेंच रहा है मैं खरिद यहां हूं आप लोग सुनें जानें रहो ।
मैं पैसा लेनदेन कर रहा हूं, जितने बार पैसा लेनदेन किया है उसका गवाह साक्ष मौजूद हैं, उनसे पूछताछ करने पर भी पता चला कि शालिक राम ने अपना निजी भूमि का अब्दुल रहमान से पैसा लेनदेन किया है।
फिर बार-बार पैसा मांगने पर अब्दुल रहमान ने सालिक को पैसा देने से इनकार किया, और कहा कि जितना में जमिन की बात हुईं थीं उससे कहीं ज्यादा पैसा तुम ले गए हो ।
अब रजिस्ट्री करोगे तो हीं मैं पैसा दे पाऊंगा।
तब जाकर 21मार्च 2023 को जाकर हंसी खुशी रजिस्ट्री किया है ।
आज रजिस्ट्री के दौरान शालिक राम को कुछ बीजेपी के लोग बहला फुसलाकर थाना चंदौरा में एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कराके डॉ. अब्दुल मजीद को कांग्रेस पार्टी का पदाधिकारी कह कर अब्दुल मजीद को बदनाम करने में तुले हुए हैं, वहीं डॉक्टर मजीद ने बयान दिया है , कि बीजेपी वालों के पास कोई चुनावी मुद्दा नहीं है ।
इस कारण वैं चुनावी मुद्दा ढूंढ रहे हैं , और इस जमीन खरीदी बिक्री को लेकर एक चुनावी मुद्दा बना रहे हैं।
मैं एक लिखित आवेदन सूरजपुर पुलिस अधीक्षक महोदय को दिया हूं और मेरे मान सम्मान को कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा ठेस पहुंचाई जा रही है मुझे व मेरे परिवार के लोगों को बदनाम करने में तुले हैं।
इस मामले को लेकर मेरे व मेरे परिवार के साथ भविष्य में कोई भी ऐसी अकास्मिक घटना घटी है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी ए बीजेपी के लोगों के ऊपर होगी।
जो सालिक राम को बहकाने में लगे है ,
तथा वहीं बिजेपी के कुछ लोगों के द्वारा अब्दुल रहमान के द्वारा जबरन शराब पिलाकर बहला-फुसलाकर जमीन को रजिस्ट्री करा लिया है धोखाधड़ी कर इस संबंध में थाना चंद़ौरा में लिखित आवेदन देकर थाना प्रभारी शिव कुमार खुटे से बात करने पर कहा गया कि एक लिखित शिकायत सतिपारा निवासी सालिक राम के युवक ने केवरा निवासी जिसका मेडिकल स्टोर भैसामुड़ा में स्थित है , अब्दुल रहमान 21 मार्च 2023 को सालिक राम को जबरन शराब पिलाकर अपने गाड़ी में बैठा कर ले गया प्रतापपुर ले जाकर उसके जमीन को रजिस्ट्री करा लिया ।
उस शिकायत पर आज अब्दुल रहमान व गवाहों का भी बयान दिया गया ।
इस पर थाना चंदौरा ने साक्ष इकट्ठा करने में जुड़ गई है और मुझे कोई ऐसा शिकायत पत्र नहीं मिला है कि कांग्रेसी नेता कोई है मुझे जो शिकायत पत्र मिला है वह अब्दुल रहमान के नाम से मिला है।